Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट
Faridabad, 28 अप्रैल: खाद्य उत्पादों के जाने-माने ब्राण्ड ‘Mittal’ Natural ने एक भव्य समारोह में अपने खाद्य उत्पादों की श्रृंखला को आगे बढ़ाते हुए ‘बासमती चावल’ और ‘पीली सरसों का तेल’ बाज़ार में लांच किया।
लांचिंग समारोह का आरंभ कवि सम्मेलन से किया गया। कवियों में संतोष सागर, मध्य प्रदेश से, शैलेंद्र शालू (हास्य पैरोडी), प्रतापगढ़ से और दीपा सैनी (जयपुर) ने अपनी रचनाओं से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। खचाखच भरे हाल में कार्यक्रम का शुभारंभ शहर की प्रथम नागरिक मेयर श्रीमती प्रवीण जोशी ने दीप प्रज्वलन कर किया।
इस अवसर पर मेयर श्रीमती जोशी ने कहा कि वह स्वयं भी बरसों से नेचुरल Natural के प्रोडक्ट इस्तेमाल करती हैं, जो उन्हें बहुत अच्छे लगते हैं।
लांचिंग समारोह हरियाणा सरकार में कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल, राज्यमंत्री राजेश नागर, पूर्व विधायक नरेंद्र गुप्ता, पूर्व कैबिनेट मंत्री और वर्तमान विधायक मूलचंद शर्मा के बड़े भाई टीपरचंद शर्मा की गरिमामयी उपस्थिति में संपन्न हुआ।
इस अवसर पर विपुल गोयल ने कहा कि नेचुरल ब्रांड के सभी उत्पाद एकदम नेचुरल ही होते हैं, ऐसा उनका स्वयं का अनुभव रहा है और मित्तल परिवार व्यापार के साथ सदैव अपनी सामाजिक जिम्मेदारी भी बखूबी निभाता रहा है।
कार्यक्रम में फरीदाबाद से ‘नेचुरल’ के डीलर्स और दुकानदारों की भारी संख्या में उपस्थिति रही । इसके अतिरिक्त पूरे हरियाणा से नेचुरल के डीलर्स ने कार्यक्रम में शिरकत की।
कार्यक्रम में MTC कंपनी के डायरेक्टर विनोद मित्तल ने बताया कि नेचुरल ब्रांड में वे आगे और भी खाद्य उत्पाद बाज़ार में लेकर आयेंगे।
अंत में मित्तल परिवार की और से सभी का धन्यवाद किया गया। फिर सभी ने नेचुरल बासमती चावल से बनी बिरयानी और स्वादिष्ट व्यंजनों का आनंद लिया।