नवीन गुप्ता
फरीदाबाद, 22 फरवरी: हरियाणा प्रदेश भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के अध्यक्ष जगदीश भाटिया ने लोगों से अपील की है कि वह हिंसा का रास्ता छोड़कर अपने आंदोलन को शांतिपूर्वक चलाए। भाटिया ने कहा है कि उग्र आंदोलन से किसी भी समस्या का समाधान संभव नहीं है। बल्कि ऐसे आंदोलन से कड़वाहट बढ़ती है। उन्होंने कहा कि यदि जाट समुदाय आरक्षण की मांग कर रहा है तो उसे अपनी बात को सरकार के समक्ष रखना चाहिए। सरकार के रूख का इंतजार किया जाना चाहिए। लेकिन हिंसा के रास्ते पर चलकर किसी भी पक्ष को लाभ नहीं मिलेगा, बल्कि सभी को इसका भारी खामियाजा भुगतना पड़ सकता है। उन्होंने कहा कि जाट आंदोलन के हिंसाग्रस्त होने की वजह से हरियाणा जैसे समृद्धशाली प्रदेश को हजारों करोड़ रुपए का नुक्सान झेलना पड़ा है। अनेक परिवारों को अपने बच्चे खोने पड़े हैं, जिसकी पूर्ति कभी भी संभव नहीं है। इस आंदोलन में जिन परिवारों ने अपने बच्चों को खोया है, वह जिंदगी भर पछतावे की आग में जलते रहेंगे। इसके अलावा जात-पात का जहर भी लोगों के दिलों में घर कर जाता है। उन्होंने कहा कि केंद्र व हरियाणा की सरकार जाट आरक्षण को लेकर संवेदनशील है, इसलिए लोगों को सरकार पर भरोसा रखते हुए अपने आंदोलन को विराम देना चाहिए। भाजपा नेता भाटिया ने जाट समुदाय से अपील की है कि वह सरकार द्वारा बुलाई गई वार्ता में शामिल होकर अपना पक्ष रखें और प्रदेश में शांति का माहौल कायम करें, ताकि हरियाणा के उन्नति को बचाया जा सके।