Metro Plus News
फरीदाबादहरियाणा

DTP इंफोर्समेंट की JCB ने आज फिर बरसाया कहर, 13 एकड़ में फैली अवैध कॉलोनियों पर चला बुलडोजऱ

Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट

Faridabad News, 16 मई: शहरी नियोजन विभाग (DTP) की इंफोर्समेंट टीम ने अवैध निर्माणों के खिलाफ लगातार दूसरे दिन भी सख्त रवैया अपनाते हुए बड़ा एक्शन लिया। डीग और सुनपेड़ गांव में चलाए गए व्यापक तोडफ़ोड़ अभियान में आज लगभग 13 एकड़ क्षेत्र में फैली दो अवैध कॉलोनियों को ध्वस्त कर दिया गया। इस दौरान 2 पक्के निर्माण, 50 DTP (डंप प्रुफ कंस्ट्रक्शन), 60 बाउंड्री वॉल्स और अवैध रूप से विकसित सड़क नेटवर्क को पूरी तरह से हटा दिया गया।

यह कार्रवाई जिला नगर योजनाकार (DTP) राहुल सिंगला के नेतृत्व में की गई जिसमें सहायक नगर योजनाकार सचिन चौधरी, जूनियर इंजीनियर अमित कुमार, नसीम अहमद, जोगिंद्र, सलीम व अन्य एनफोर्समेंट अधिकारियों ने सक्रिय रूप से भाग लिया। जेसीबी मशीनों की मदद से पूरे क्षेत्र को अतिक्रमणमुक्त किया गया और अवैध रूप से काटी जा रही कॉलोनियों का अस्तित्व समाप्त कर दिया गया।

DTP राहुल सिंगला ने बताया कि यह कॉलोनियां बिना किसी वैधानिक अनुमति के विकसित की जा रही थीं और इनके खिलाफ की गई कार्रवाई से भूमि माफियाओं और अवैध कॉलोनी डीलरों पर सख्त संदेश जाएगा। उन्होंने कहा कि इस तरह की कार्रवाई आगे भी लगातार जारी रहेगी ताकि कृषि योग्य भूमि को अवैध शहरीकरण से बचाया जा सके।

DTP राहुल सिंगला ने यह भी बताया कि विभाग द्वारा क्षेत्र में निगरानी तंत्र को और मजबूत किया जा रहा है ताकि भविष्य में इस प्रकार के अवैध निर्माणों को प्रारंभिक अवस्था में ही रोका जा सके।

नगर योजनाकार विभाग द्वारा की गई इस सख्त कार्रवाई से यह स्पष्ट हो गया है कि सरकार अवैध कॉलोनियों और भू-माफियाओं के खिलाफ ज़ीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रही है और आम नागरिकों को भी जागरूक रहकर वैध रूप से ही संपत्तियों की खरीद-फरोख्त करने की सलाह दी जाती है।

बता दें कि नगर योजनाकार विभाग ने कल वीरवार को भी सरूरपुर और गौंछी क्षेत्र में अवैध रूप से विकसित की जा रही कॉलोनियों में जेसीबी के पीले पंजे सेे जमकर कहर बरसाया था। आज हुई इस बड़ी तोडफ़ोड़ की कार्रवाई के बाद से उन कॉलोनाईजरों में भय का माहौल पैदा हो गया है जो लोगों को बहला-फुसलाकर उनके खुन-पसीने की कमाई को यहां लगवाकर मोटा मुनाफा कमाते थे। लेकिन अब धीरे-धीरे ऐसे कॉलोनाईजरों के हौंसले पस्त होते जा रहे हैं।


Related posts

Delhi Scholars International School के छात्रों ने लहराया अपनी योग्यता का परचम

Metro Plus

डॉ०भीम राव अम्बेडकर के कारवाँ को पीछे नहीं जाने देंगे,अपितु इसको आगे ही बढाएंगे

Metro Plus

कोरोना को मात देने के लिए सावधानी जरूरी: जितेंद्र यादव

Metro Plus