नवीन गुप्ता
फरीदाबाद, 22 फरवरी: हरियाणा अभिभावक एकता मंच ने जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर दोषी निजी स्कूल संचालकों के खिलाफ कार्यवाही करने के मामले में दोहरा रवैया अपनाने का आरोप लगया है। मंच का कहना है कि एक ओर जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय ने शिक्षा नियमावली 2003 के उल्लंघन पर निजी स्कूलों को नोटिस भेजे हैं तो दूसरी ओर नवनियुक्त जिला शिक्षा अधिकारी सतेन्द्र कौर निजी स्कूल संचालकों द्वारा दिए जा रहे स्वागत समारोह में भाग लेकर स्मृति चिन्ह प्राप्त कर रही हैं। मंच ने इसके खिलाफ रोष प्रकट करते हुए मुख्यमंत्री हरियाणा को जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय के इस दोहरे रवैये की शिकायत की है।
मंच के प्रदेश महासचिव कैलाश शर्मा ने कहा है कि जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय को यह अच्छी तरह मालूम है कि निजी स्कूलों द्वारा की जा रही लूट-खसौट व मनमानी के विरोध में मंगलवार 23 फरवरी को अभिभावक लघु सचिवालय के सामने आक्रोश प्रदर्शन करेंगे। उसके बावजूद जिला शिक्षा अधिकारी का निजी स्कूल संचालकों के स्वागत समारोह में जाना अभिभावकों के जले पर नमक छिड़कने के समान है।
मंच के जिला अध्यक्ष एडवोकेट शिवकुमार जोशी व सचिव डॉ. मनोज शर्मा ने बताया कि जिला प्रशासन के इसी रवैये के कारण स्कूल संचालकों के हौंसले बुलंद हैं। इससे अभिभावकों में काफी रोष है और वे अपना रोष का प्रदर्शन मंगलवार 23 फरवरी को सुबह 10 बजे लघु सचिवालय व हुडा ऑफिस के सामने इकट्ठे होकर अपना रोष प्रकट करेंगे और डीसी व हुडा प्रशासक को ज्ञापन सौंपेंगे। इस आक्रोश प्रदर्शन में एमवीएन, एपीजे, रैयान, डीपीएस, सैन्ट जॉन्स मार्डन, अरावली आदि निजी स्कूलों के अभिभावक बढ़ चढ़कर भाग लेंगे।
मंच के प्रदेश अध्यक्ष एडवोकेट ओ.पी. शर्मा, संरक्षक सुभाष लांबा ने अभिभावकों व अन्य सभी सामाजिक व कर्मचारी संगठनों से अपील की है कि वे आक्रोष प्रदर्शन में भाग लेकर अपनी एकजूटता का परिचय दें और निजी स्कूलों की मनमानी का विरोध करें। जागरूक अभिभावक मंच से सम्पर्क कर सकें इसके लिये हैल्प लाईन नं-9310483174 व 9818009130 तथा ईमेल जारी किया गया है।