Metro Plus News
फरीदाबादहरियाणा

मानव रचना सेंटर फोर फॉरन लैंगवेज ने सेकेंड बैच की शुरुआत के लिए हवन का किया आयोजन

नेहा राघव
फरीदाबाद, 23 फरवरी: इंडस्ट्रियल हब के स्टूडेंट्स को विदेशी भाषाओं की सुविधा अपने ही शहर में देने वाले मानव रचना सेंटर फोर फॉरन लैंगवेज (एमआरसीएफएल) ने अपने दूसरे बैच की ओर कदम बढ़ा दिया है। पहले बैच को विदेशी भाषाएं सिखाने के उद्वेश्य को पूरा कर दूसरे बैच का शुभकामनाओं के साथ स्वागत् करने के लिए हवन का आयोजन किया गया।
मानव रचना की सभ्यता का ध्यान रखते हुए नए बैच के लिए मानव रचना सेंटर फोर फॉरन लैंगवेज ने हवन का आयोजन किया। हवन में मानव रचना शैक्षणिक संस्थान के एमडी डॉ० संजय श्रीवास्तव, मानव रचना इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर डॉ० एनसी वाधवा व सभी डीन व एचओडी ने हिस्सा लिया।
मानव रचना शैक्षणिक संस्थान हमेशा से गुणवत्ता शिक्षा पर फोकस करता आया है। इसी उद्वेश्य के साथ एमआरसीएफएल की शुरुआत की गइ थी। इसमें स्टूडेंट्स को इंगिलश लैंग्वेज के लिए बेसिक लेवल से फॉरन इंगिलश तक पहुंचाने की कोशिश की जाएगी। स्टूडेंट्स को टीओईअफअल/आईईएलटीएस/टीईपी प्रोग्राम की तैयारी कराई जाएगी। ताकि स्टूडेंट्स विदेशों में जॉब प्राप्त करने में पीछे न रहे। हर कोर्स की तैयारी 8 हफ्तों की होगी। इसके अलावा स्टूडेंट्स फ्रैंच, स्पैनिश,जर्मन, एरैबिक व चाइनीज लैंगवेज सेंटर के शुरुआती दौर में सीख सकते हैं। केवल यहीं नहीं कामकाजी व्यक्ति भी इन कोर्सों से जुड़ सकते हैं। प्रौफेशनल ग्रुप के लिए अलग कोर्स डिजाइन किए गए हैं। सेंटर की वैबसाइट पर जानकार सेंटर को जाइन करने व कोर्स से जुड़ी किसी भी सवाल का जवाब लिया जा सकता है।
एमआरसीएफएल के नए बैच के शुरु होने पर मानव रचना शैक्षणिक संस्थान के प्रेसिडेंट डॉ० प्रशांत भल्ला ने कहा कि एमआरसीएफएल स्टूडेंट्स को देशी-विदेशी भाषाओं का ज्ञान देने में सफल हुआ है। एमआरसीएफएल अब नए स्टूडेंट्स के लिए दरवाजें खोल रहा हूं। मैं नए बैच के सभी स्टूडेंट्स को शुभकामनाएं देता हूं और कामना करता हूं कि वह उज्जवल भविष्य को प्राप्त कर सके।

DSC_0097


Related posts

कोरोना आपदा से निपटने के लिए लॉयन क्लब के दोस्तों ने मिलकर दी कोरोना रिलीफ में एक लाख की राशि।

Metro Plus

उरी में हुए आंतकी हमले में मारे गए सैनिकों को दी श्रद्धांजलि

Metro Plus

पढि़ए, पुलिस कमिश्रर ढिल्लों ने रोटरी के लिए क्या कहा!

Metro Plus