Metro Plus News
फरीदाबादहरियाणा

फौगाट स्कूल के छात्र विकास डागर का अंर्तराष्ट्रीय तीरंदाजी प्रतियोगिता के लिए चयन

नवीन गुप्ता
फरीदाबाद, 26 फरवरी:
फौगाट स्कूल सैक्टर-57 के तीरंदाज खिलाड़ी विकास डागर का चयन सितंबर माह में आस्ट्रेलिया में होने वाली अंर्तराष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए हुआ है। ध्यान रहे कि 19 से 21 फरवरी 2016 तक उप्पलम, पांडिचेरी इन्दोर इंदिरा गांधी स्टेडियम मेंं पांडिचेरी आर्चरी एसोसिएशन द्वारा आयोजित छठी राष्ट्रीय तींरदाजी प्रतियोगिता में भाग लेते हुए विकास डागर ने 30, 50 व 70 मीटर दूरी की तीरंदाजी में स्वर्ण पदक हासिल किया था। टीम हरियाणा ने स्वर्ण पदक झटक कर यह चैम्पियनशिप अपने नाम की थी।
अपने स्कूल के इस खिलाड़ी की जीत पर खुशी जाहिर करते हुए स्कूल निदेशक सतीश फौगाट ने खिलाड़ी छात्र व उसके कोच नीरज वशिष्ठ को बधाई दी तथा स्कूल पहुंचने पर समस्त स्कूल मैनेजमेंट के सम्मुख फूलमालाओं से उसे सम्मानित करते हुए उसकी हौंसला अफजाई की। इस अवसर पर श्री फौगाट ने कहा कि लक्ष्य को भेदना, एकाग्रचित अपने उद्देश्य को ताकना, समन्वय बनाना आदि गुणों का समावेश इस खेल के माध्यम से होता है। उन्हें उम्मीद है कि उनके ये होनहार छात्र खिलाड़ी एक दिन भारत मां के लिए मैडल जीतकर अपने वतन का नाम ऊंचा करेंगे।
इस मौके पर स्कूल की प्रधानाचार्य निकेता सिंह, दीपचंद, महावीर, शिवकुमार, सुन्दर, सुनीता नौडियाल, सुनीता यादव, कमला चौधरी, लखनपाल, मंजू तिवारी, ज्योति भारद्वाज, राजवाला, ममता पचौरी, उषा सिंह, कुणाल राजपूत आदि मौजूद थे।
20160225_084432


Related posts

क्षत्रिय सभा ने श्रममंत्री को महाराणा प्रताप की प्रतिमा भेंट की

Metro Plus

Manav Rachna में मेगा ब्लड डोनेशन कैंप में 1038 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया

Metro Plus

भारत भूषण शर्मा ने घर-घर दीप पहुंचाने का प्रण करते हुए किया आह्वान, हर घर में दीपावली मनाई जायेगी!

Metro Plus