Metro Plus News
फरीदाबादहरियाणा

सिद्धपीठ महारानी वैष्णोदेवी मंदिर में धूमधाम से हुआ 40 गरीब कन्याओं का सामूहिक विवाह

नवीन गुप्ता
फरीदाबाद, 27 फरवरी: सिद्धपीठ महारानी वैष्णोदेवी मंदिर संस्थान के तत्वावधान में महारानी वैष्णोदेवी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में धूमधाम से 40 गरीब कन्याओं का सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मंदिर प्रागंण में शहर के गणमान्य लोग नव-विवाहित जोड़ों को आर्शीवाद देने के लिए उपस्थित हुए। सुबह करीब 12 बजे गीता मंदिर एक नंबर बाजार से सभी दूल्हे अपने परिवारजनों के साथ गाजे-बाजे के साथ मंदिर में विवाह स्थल के लिए रवाना हुए। मंदिर प्रागंण में संस्था के प्रधान जगदीश भाटिया की अगुवाई में सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने बारात का स्वागत किया। मंदिर में पहुंचने पर बारातियों को सुरिचि भोज करवाया गया। इसके पश्चात फेरों का आयोजन हुआ। शाम चार बजे तक फेरे हुए, इसके बाद सभी विवाहित जोड़ों को मंदिर संस्थान के प्रधान जगदीश भाटिया ने दान दहेज देकर उनके शुभ व सफल वैवाहिक जीवन की कामना की। इस मौके पर राज्य के पूर्व मंत्री एसी चौधरी, पूर्व विधायक चंदर भाटिया, उद्योगपति बीआर भाटिया, गुलशन भाटिया एवं बंसी कुकरेजा सहित अनेक लोग उपस्थित थे। फेरे एवं भोजन के पश्चात मंदिर में मां भगवती की चौकी का आयोजन किया गया, जिसमें सभी नवविवाहित जोड़ों ने महामाई का आर्शीवाद ग्रहण किया।
इस अवसर पर मंदिर संस्थान के प्रधान जगदीश भाटिया ने बताया कि संस्थान की ओर से यह चौथा विवाह सम्मेलन है, जिसमें जरूरतमंद एवं गरीब कन्याओं का नि:शुल्क विवाह करवाया गया है। इन सभी कन्याओं को अपनी गृहस्थी चलाने के लिए दहेज के तौर पर अलमारी, प्रैस, डबल बैड, गद्दे, 51 बर्तन, बैड सीट, दो तकिया, सूटकेस, कोट पैंट, चार साडिय़ां, आटे का ड्रम, कुकर, मिलटन जग एवं पंखा भेंट किए गए हैं। उन्होंने बताया कि इस विवाह समारोह में राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र से आए लोगों ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया है। इससे पहले आयोजित विवाह सम्मेलनों में 33 कन्याओं का विवाह किया गया था, जोकि आज सुखी वैवाहिक जीवन व्यतीत कर रही हैं।
जगदीश भाटिया के अनुसार विवाह सम्मेलन के साथ-साथ तीन बार मंदिर परिसर में परिचय सम्मेलनों का आयोजन भी किया जा चुका है। परिचय सम्मेलन के माध्यम से मंदिर परिसर में शामिल होने वाले परिवार अपने बच्चों के लिए उचित रिश्ते आसानी से देख पाते हैं। मंदिर संस्थान इन परिवारों को एक बेहतर प्लेटफार्म उपलब्ध करवाता है। इन सम्मेलनों के माध्यम से अब तक सैंकड़ों परिवार अपने बच्चों के लिए उचित रिश्ते तय कर उनका विवाह करवा चुके हैं। भाटिया ने कहा कि मंदिर संस्थान के तत्वावधान में भविष्य में भी परिचय सम्मेलन एवं सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन जारी रहेगा।
इस मौके पर संस्था के चेयरमैन प्रताप भाटिया, महामंत्री इंद्रजीत सिंह सब्बरवाल, कोषाध्यक्ष गिर्राजदत्त गौड़, बसंत कालड़ा, कांशीराम भाटिया, बीआर कथूरिया, फकीरचंद कथूरिया, नेतराम गांधी, दिनेश भाटिया, सतीश भाटिया, एसपी भाटिया, सीए राहुल उपाध्याय, दिनेश चितकारा, धीरज पुंजानी, राहुल मक्कड़, अनिल ग्रोवर, अनिल भाटिया, प्रीतम धमीजा, अनिल भाटिया चाचा, कमलेश बहल, आशिक अली, संतोष चावला, सीमा भाटिया, रजनी चावला सहित अनेक लोग उपस्थित थे।


Related posts

उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने प्रवासी हरियाणा दिवस की तैयारी का संवीक्षण किया

Metro Plus

पत्रकार नवीन गुप्ता को मातृशोक : रस्म पगड़ी वीरवार 29 सितंबर को

Metro Plus

सड़कों से मिट्टी के ढेरों को तुरंत हटवाकर सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करें: गुर्जर

Metro Plus