Metro Plus News
फरीदाबादहरियाणा

खबरों से कभी समझौता ना करें पत्रकार: रामशरण भाटिया

पत्रकारों के लिए बनाएंगे हाऊसिंग सोसायटी: बंसल
नवीन गुप्ता
फरीदाबाद, 5 मार्च: एक सच्चे पत्रकार को कभी भी खबरों के साथ समझौता नहीं करना चाहिए। चाहे कोई भी शख्स पत्रकारों के साथ कितनी भी मित्रता रखता हो, यदि वह गलत कार्य करे तो पत्रकार को अपनी कलम से बेबाक व सच्ची खबर लिखने से डगमगाना नहीं चाहिए, चाहे वह खुद ही क्यों ना हो। यह विचार होटल डिलाईट के चेयरमैन रामशरण भाटिया ने आज यहां सिटी प्रेस क्लब फरीदाबाद द्वारा शहर के दो बुजुर्ग पत्रकार स्वर्गीय श्री विश्वबंधु एवं स्वर्गीय श्री भीमसेन मुखी की स्मृति में आयोजित समारोह को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए व्यक्त किए। इस अवसर पर सिटी प्रेस क्लब के कार्यालय में स्व: बंधु एवं स्व: मुखी जी की तस्वीर भी लगाई गई और उन पर अतिथिगणों तथा पत्रकारों द्वारा माल्र्यापण भी किया गया। इस कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में वरिष्ठ पत्रकार अमरनाथ बागी उपस्थित थे, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ पत्रकार नवीन धमीजा ने की।
इस अवसर पर रामशरण भाटिया ने कार्यक्रम में उपस्थित पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि स्व: बंधु एवं भीमसेन मुखी उनके पुराने मित्र थे और प्रैस क्लब के कार्यालय में उनकी तस्वीर लगाने का कार्य बेहद सराहनीय है। इसके लिए वह क्लब के सभी सदस्यों को बधाई देते हैं। श्री भाटिया ने सिटी प्रेस क्लब को भवन उपलब्ध करवाने पर नगर निगम प्रशासन का भी आभार जताया। उन्होंने कहा कि पत्रकारिता का असली रूप उन्होंने इन दोनों पत्रकारों में देखा है। उनकी मित्रता होते हुए भी यदि कोई गलती उनसे होती थी तो वह उसे भी अपने अखबार में छापते थे। वह इन दोनों पत्रकारों की कार्यप्रणाली के मुरीद थे। इस अवसर पर रामशरण भाटिया ने सिटी प्रेस क्लब को अपनी तरफ से एक लाख रूपये देने की घोषणा भी की।
सिटी प्रेस क्लब के अध्यक्ष बिजेंद्र बंसल ने इस अवसर पर पत्रकारों को संबोधित करते हुए स्व: बंधु एवं स्व: मुखी की कार्यप्रणाली पर प्रकाश डाला। इस मौके पर श्री बंसल ने पत्रकारों के लिए जल्द से जल्द हाऊसिंग सोसायटी बनाने की भी घोषणा की।
इस अवसर पर कार्यक्रम में उपस्थित सभी पत्रकारों ने स्वर्गीय विश्वबंधु और स्व: मुखी जी को श्रद्धासुमन अर्पित किए। समारोह में सिटी प्रेस क्लब के अध्यक्ष बिजेंद्र बंसल एवं महासचिव संजय कपूर ने क्लब के सदस्यों को पहचान पत्र वितरित किए। वरिष्ठ पत्रकार उत्तमराज, महेंद्र चौधरी तथा नवीन धमीजा ने आए हुए अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट किए।
कार्यक्रम के अंत में पत्रकार भोला पांडे ने सभी अतिथि एवं पत्रकार बंधुओं का धन्यवाद किया।

01

03

 

 


Related posts

जनता ने किया कांग्रेस की समाप्ति का इशारा: कृष्णपाल गुर्जर

Metro Plus

Dynasty International School में नन्हे-मुन्हों ने मनाया बसंत का त्यौहार

Metro Plus

वाजपेयी एवं मालवीय को भारत रत्न देने से फरीदाबाद की जनता में हर्ष की लहर: अजय गौड़

Metro Plus