Metro Plus News
फरीदाबादहरियाणा

वैष्णोदेवी मंदिर से निकली भगवान भोले की शाही बारात

नवीन गुप्ता
फरीदाबाद, 7 मार्च:
महाशिव रात्रि के शुभ अवसर पर सोमवार को महारानी श्री वैष्णोदेवी मंदिर से भगवान भोले की भव्यता पूर्ण शाही बारात निकाली गई। इससे पहले प्रात: मंदिर में विशेष तौर पर पूजा अर्चना का आयोजन किया गया। सुबह से मंदिर में भगवान भोले के भक्तों का तांता लगना आंरभ हो गया। विशेष तौर पर भगवान भोले की पूजा अर्चना करते हुए उनका महा जलाभिषेक किया गया। दो बजे भगवान भोले की बारात का भव्य आयोजन किया गया। बारात की अगुवाई मंदिर संस्थान के प्रधान जगदीश भाटिया ने की। इनके साथ मंदिर संस्थान के चेयरमैन प्रताप भाटिया, पूर्व विधायक चंदर भाटिया, महामंत्री इंद्रजीत सब्बरवाल, कोषाध्यक्ष गिर्राजदत्त गौड़, बीआर कथूरिया, फकीर चंद कथूरिया, कांशीराम भाटिया, सुरेंद्र गेरा, दिनेश भाटिया, सतीश भाटिया, नेतराम गांधी, दिनेश चितकारा, राहुल मक्कड़, धीरज पुंजानी, विजय शर्मा, मोनू, योगराज खरबंदा, प्रीतम धमीजा, अनिल ग्रोवर, अनिल भाटिया चाचू, अनिल भाटिया, राजू भाटिया, बसंत कालड़ा, प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
भगवान भोले की बारात केएल मेहता रोड से होते हुए एक नंबर मार्केट, से निकली। इस अवसर पर जगह-जगह भगवान भोले की बारात का भव्य स्वागत किया गया। एक नंबर मार्केट में सिद्धपीठ हनुमान मंदिर के प्रधान राजेश भाटिया एवं अन्य पदाधिकारियों ने भी बारात का जोरदार एवं उत्साहपूर्वक स्वागत किया। एक व दो नंबर के चौक पर भगवान भोले को मां पार्वती ने वरमाला पहनाई। इस पवित्र अवसर के शहर भर के हजारों लोग साक्षी बने। बारात में सभी लोगों को भांग का प्रसाद वितरित किया गया। शाम को बारात वापिस मंदिर प्रागंण में पहुंची। जहां हजारों श्रद्धालुओं ने भगवान भोले व सभी बारातियों का अभिनंदन किया। मंदिर प्रागंण में पहुंचने के बाद सभी बारातियों को लंगर प्रसाद का वितरण किया गया।
02


Related posts

पत्रकारों पर बढ़ते हिंसक हमलों पर अंकुश लगाने के उद्धेश्य से ज्ञापन सौंपा

Metro Plus

सुमित गौड़ ने ठेकेदारों के सिर फोड़ा फरीदाबाद लोकसभा चुनाव की हार का ठीकरा!

Metro Plus

8 नवंबर का दिन कहीं फिर से कांग्रेस को न पड़ जाए भारी

Metro Plus