Metro Plus News
फरीदाबादहरियाणा

मानव रचना यूनिवर्सिटी के एमआरईआई के स्टूडेंट रूपम शर्मा को मिली इंडियास टॉप इनोवेटर्स अंडर 35 में जगह

नवीन गुप्ता
फरीदाबाद, 11 मार्च: मानव रचना शैक्षणिक संस्थान एमआरईआई नई सोच के साथ कुछ नया करने के अपने लक्ष्य को लगातार प्राप्त कर रहा है। एमआरईआई के प्रतिभाशाली स्टूडेंट रूपम शर्मा ने एक बार फिर एक नई उपलब्धि से संस्थान को गौरांवित किया है। मानव रचना यूनिवर्सिटी के सीएसई चौथे सैमेस्टर के स्टूडेंट रूपम शर्मा ने इंडियन एडिशन के इंडियास टॉप इनोवेटर्स अंडर 35 में जगह बनाई है। रूपम को इस अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। इससे पहले यह सम्मान फेसबुक के मार्क लैरी पेज व गूगल के सरजी ब्रिज आदि को दिया जा चुका है। 20 साल का रुपम इस सम्मान को प्राप्त करने वाला सबसे छोटा व्यक्ति बना है। एमआईटी टैक रिव्यू के द्वारा रुपम को इस लिस्ट में शामिल किया गया है।
इनोवेटर्स अंडर 35 बायोटैक्नोलॉजी, कंप्यूटिंग, एनर्जी, मैडिसिन, ट्रांसपोटेशन आदि क्षेत्रों में तकनीकी विकास के लिए प्रोत्साहित करता है। रुपम को अब गलोबल लिस्ट के लिए भारत की तरफ से शामिल किया गया है। यहीं नहीं इसके साथ रूपम अब एमटैक इंडिया 2016 में तीन मिनट की प्रसैंटेशन भी देंगे। इंडिया से एमआईटी टैक के द्वारा 8 को इस लिस्ट में शामिल किया गया है। यह आठ लोग एमटैक इंडिया 2016 में प्रैसेंटेशन देंगेए जोकि 18 व 19 मार्च को नई दिल्ली में आयोजित होने जा रहा है।
रुपम को इस उपलब्धि पर बधाई देेते हुए मानव रचना शैक्षणिक संस्थान के प्रेसिडेंट डॉ० प्रशांत भल्ला का कहना है कि मानव रचना शैक्षणिक संस्थान को गर्व है कि रुपम जैसा स्टूडेंट्स संस्थान में है। रूपम मेहनती व प्रतिभाशाली है। मैं रुपम को उसके टीचर्स व मैंटर को इस उपलब्धि पर बधाई देता हूं और आशा करता हूं कि अपनी इस प्रतिभा और मेहनत के बल पर रुपम उज्जवल भविष्य को प्राप्त करे।
इससे पहले रुपम नेशनल व इंटरनैशनल स्तर पर अपनी नई व अलग सोच का परिचय अलग-अलग प्रतियोगिताएं जीतकर दे चुका है। रुपम माइक्रोसोफ्ट यूथ स्पार्क चैलेंज फोर चेंज 2015 का वल्र्ड चैंपियन बना व माइक्रोसॉफ्ट इमेजिन कप 2015 याहू एसैंचर इनोवेशन जॉकी 2014 व 2015 का विजेता रहा।
इस बारे में रुपम शर्मा का कहना है कि मैं गौरांवित महसूस कर रहा हूं कि मैं इतने बड़े सम्मान को प्राप्त करने वाला पहला स्टूडेंट बना हूं। मंै इस उपलब्धि का पूरा श्रेय अपने संस्थान व अपने देश को देना चाहूंगा। मैं आशा करता हूं अपनी जज्बे से मैं तकनीक के क्षेत्र में अच्छे बदलाव कर पाउंगा। उन्होंने बताया कि इनोवेटर अंडर 35 का सम्मान प्राप्त करना व उसकी लिस्ट में शामिल होना एक बहुत बड़ी जिम्मेदारी है। आशा करता हूं कि इस जिम्मेदारी को पूरी तरह निभा पाऊंगा।


Related posts

Haryana Urban Local Bodies Minister Mrs. Kavita Jain presiding over a meeting of officers of MCG

Metro Plus

रचना कसाना ने वर्कशॉप आयोजित कर बताया सोशल मीडिया का महत्व।

Metro Plus

राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग की सदस्य प्रीति भारद्वाज ने किया फरीदाबाद ऑब्जरवेशन होम का औचक निरीक्षण

Metro Plus