Metro Plus News
फरीदाबादहरियाणा

वाईएमसीए विश्वविद्यालय में एलीमेंट्स कलमायका का दूसरा दिन

समापन समारोह में धूम मचायेगा रॉक बैंड अग्नि विद्यार्थियों में उत्साह
जस्प्रीत कौर
फरीदाबाद, 12 मार्च: वाईएमसीए विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय का वार्षिकोत्सव एलीमेंट्स कलमायका-2016 का दूसरा दिन विभिन्न मनोरंजक खेल प्रतियोगिताओं, प्रश्नोत्तरी, एकल गायन तथा वाद-विवाद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
दूसरे दिन के इवेंट्स में हप्थलॉन, रोबो सोकर, लेन गेमिंग, ब्रेन बस्टर, विंक विद द इंक, पेंट द रोड़, घनचक्कर, विट्सविला जैसे इवेंट प्रमुख रहे। इसके अलावा सांस्कृतिक मंच पर मिस्टर एंड मिस कलमायका व माइम जैसे कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। दूसरे दिन में सबसे ज्यादा भागीदारी लेन गेमिंग इवेंट्स में देखने को मिली जहां फरीदाबाद से सात कॉलेजों एवं तीन स्कूलों ने हिस्सा लिया। इनमें रावल इंजीनियरिंग इंस्टीट्यूट एक्थलॉन कॉलेज मानव रचना विश्वविद्यालय डीसीटीएम पलवल प्रमुख रहे।
विभिन्न प्रतियोगिता के परिणामों में फोटो इवेंट घनचक्कर में शिवांश व हिमांश विजेता रहे। दूसरा स्थान समीरा व राहुल तथा तीसरा वंशुल व केशव का रहा। कांट्रेप्शन इवेंट में निखिल अभिषेक व वाणी पहले तथा शुभम रिया व कार्तिक दूसरे स्थान पर रहे। चेन रिएक्शन इवेंट में ज्येश शेर व कमलजीत विजेता रहे। हॉवरश इवेंट में रिशबए डीन मोहम्मद और निखिल व हर्षित की टीम विजेता रही। काव्य पाठन प्रतियोगिता में दिल्ली के गार्गी कॉलेज की काजल पहल ेएक्थलॉन कॉलेज के निर्मेश दूसरे तथा वाईएमसीए विश्वविद्यालय की सृष्टि तीसरे स्थान पर रही।
उत्सव के अंतिम दिन रविवार की सांस्कृतिक संध्या का मुख्य आकर्षण प्रसिद्ध रॉक बैंड अग्नि की प्रस्तुति होगी। मुंबई का अग्नि बैंड अपने खास अंदाज के गीतों के लिए पहचाना जाता है। जिसमें साधो रे कबीरा व शाम तन्हा जैसी वीडियो एलबम प्रमुख है। रॉक बैंड की धुनों पर थिरकने के लिए विश्वविद्यालय के युवाओं में काफी उत्साह है।
समापन समारोह में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री श्री कृष्ण पाल गुज्जर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता कुलपति प्रो० दिनेश कुमार करेंगे।

D2C11

D2C12

D2C02

D2C07

D2C08D2C05


Related posts

ABVP ने छात्र संघ चुनावों में चारों पदों पर अपना परचम लहराया

Metro Plus

दिल्ली स्कॉलर्स इंटरनेशनल स्कूल में धूमधाम से मनाया गया अलंकरण समारोह

Metro Plus

गणतंत्र दिवस समारोह में कौन फहराएंगे इस बार तिरंगा? देखें!

Metro Plus