नवीन गुप्ता
चडीगढ़, 16 मार्च: हरियाणा विधानसभा के बजट सत्र के पहले दिन हंगामा इतना बढ़ा कि कांग्रेस विधायकों ने सदन में राज्यपाल अभिभाषण की प्रतियां फाड़ डालीं। इसके बाद हुई कार्यवाही में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा समेत सदन में मौजूद कांग्रेस के सभी 14 विधायकों को अभिभाषण पर आखिरी चर्चा होने तक सस्पेंड कर दिया गया और 20 से ज्यादा मार्शलों ने उन्हें घेर कर बाहर कर दिया। वहीं, इनेलो विधायकों के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पास किया गया।
हंगामे की नींव राज्यपाल के अभिभाषण से पहले ही पड़ गयी थी। राज्यपाल कप्तान सिंह सोलंकी ने जैसे ही अभिभाषण पढ़ना चाहा, तो कांग्रेस विधायक करन सिंह दलाल ने विरोध किया। दलाल ने कहा, ‘महामहिम महोदय, हमने कल आपसे आग्रह किया था कि आज अभिभाषण न पढ़ें।’ इसके बाद सीएलपी लीडर किरण चौधरी, पूर्व स्पीकर कुलदीप शर्मा सहित कई अन्य विधायक भी खड़े हो गये और अभिभाषण पढ़ने का विरोध करने लगे। कांग्रेस सदस्यों ने कहा कि वे जाट अांदोलन के दौरान हुई हिंसा पर राज्यपाल को ज्ञापन देकर सरकार को बर्खास्त करने की मांग कर चुके हैं।
ये विधायक हुए सस्पेंड
पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा, सीएलपी लीडर किरण चौधरी, गीता भुक्कल, कुलदीप शर्मा, करन सिंह दलाल, उदयभान, ललित नागर, जयतीर्थ दहिया, जगबीर सिंह मलिक, जयवीर वाल्मीकि, शकुंतला खटक, आनंद सिंह दांगी, रघुबीर सिंह कादियान और श्रीकृष्ण हुड्डा।
previous post