Metro Plus News
फरीदाबादहरियाणा

जल्द सलाखों के पीछे होंगे करोड़ों का सोना लूटने वाले बदमाश

नवीन गुप्ता
फरीदाबाद, 16 मार्च: एक दिन पहले फरीदाबाद के नीलम बाटा रोड के पा मणप्पुरम फाइनेंस कंपनी से 4.95 करोड़ रुपए का सोना और 4.33 लाख रुपए कैश लूट ले जाने वाले डकैत और पुलिस के बीच अब बहुत फासला नहीं रह गया है।  ख़ास सूत्रों की माने तो बहुत जल्द बदमाश फरीदाबाद पुलिस के शिकंजे में होंगे । नए पुलिस कमिश्नर श्री हनीफ कुरैशी ने इशारा किया है कि ये बदमाश बहुत जल्द दबोचे जाएंगे । इस  लूट की इस बड़ी वारदात को अंजाम देने वाले डकैत बस तब तक ही पुलिस से बचे हैं, जब तक पुलिस को एक मोबाइल फोन का कॉल रिकार्ड हाथ नहीं लग जाता। पुलिस ने वारदात स्थल के आसपास लगे सभी मोबाइल कंपनियों के टॉवर की डिटेल मांगी है। डिटेल मिल गई है। इसमें उस नंबर को खोजा जा रहा है, जिससे एक डकैत ने अपने साथियों को बुलाने के लिए फोन किया था। सीपी हनीफ कुरैशी ने मामले को 24 घंटे में सुलझाने का अल्टीमेटम दिया है। फरीदाबाद पुलिस इन बदमाशों को दबोचने में रात दिन पसीना बहा रही है और कई माहिर पुलिस अधिकारियों को इस केस की तह तक पहुँचने की जिम्मेदारी सौंपी गयी है ।  पुलिस कमिश्नर इस मामले को गंभीरता से ले रहे हैं और जल्द नतीजे आपके सामने होंगे ।


Related posts

Shivaji School की दो छात्राओं ने कराटे प्रतियोगिता में जीता Gold Medal

Metro Plus

रक्तदाता एक सच्चे समाजसेवी हीरो के समान होता है: डीआर शर्मा

Metro Plus

गुरू सेवक संघ द्वारा 14 अप्रैल को बैसाखी का उत्सव मनाया जाएगा

Metro Plus