Metro Plus News
फरीदाबादहरियाणा

विधायक विपुल गोयल ने दिया मुस्लिम भवन बनाने का आश्वासन

नवीन गुप्ता
फरीदाबाद, 21 मार्च: फरीदाबाद शहरी विधानसभा क्षेत्र के विधायक विपुल गोयल ने मुस्लिम समुदाय के लोगों को सैक्टर-19 में मुस्लिम भवन बनाने और ओल्ड फरीदाबाद के अंजुमन इस्लामिया स्कूल को बारहवी करने का आश्वासन दिया। मुस्लिम समुदाय के लोग आज अंजुमन इस्लामिया के सरपरस्त हाजीसेठी के नेतृत्व में विधायक विपुल गोयल से मिले और उनसे मुस्लिम भवन के निर्माण की बात कही। इस मौके पर श्री गोयल ने उनकी कई अन्य मांगों सड़क, सीवर, नाली आदि को बड़ी जल्द से जल्द पूरा करने को कहा। इस मौके पर हाजी सेठी के साथ अंजुमन इस्लामिया सदर हाजी वकील, नायब सदर अंजुमन इस्लामिया सुहैल गुलशेर, हाजी हारून, हाजी शरीफ, बशीर अहमद, शाहनवाज, हाजी मंजूर, उजैर अहमद, फहीम अहमद, मौलाना समीउर रहमान, मास्टर जी, आस मौह मद, गुडडू सैफी, हारून सैफी, अल्लाह दिया सलमानी, हाजी रशीद खान, हाजी शौकत सैफी, शाहिद सैफी, हाजी वाहिद सैफी, रमजानी सैफी, सहाबूदीन, ईश्वर सिंह, पप्पू सैनी आदि मौजूद थे।


Related posts

एशियन हॉस्पिटल में नहीं हुआ एसएन रॉय की प्रेमिका का गर्भपात: डा० पांडे

Metro Plus

जल्द मिलेंगी लोगों को पानी की समस्या से निजात: विश्व कुमार

Metro Plus

सिंगर अलीशा अरोड़ा की नई एलबम माहिया लांच

Metro Plus