Metro Plus News
फरीदाबादहरियाणा

ललित नगर और विपुल गोयल के ठुमको पर झूमा फरीदाबाद

नवीन गुप्ता
फरीदाबाद, 21 मार्च: मारवाड़ी युवा मंच द्वारा आयोजित होली मिलन समारोह में जमकर नाचे विधायक एवं नेतागण समारोह में विश्व प्रसिद्ध गायिका सुप्रिया ने समा बांधा। रणजीत रजवाड़ा, साजिद खान मित्रमंडली द्वारा दिलकश राजस्थानी गीतो की प्रस्तुति को सभी ने खूब सराहा। मंच के रंगोत्सव में राजस्थानी संस्कृति की झलक विशेष आकर्षण का केंद्र रही। होली की मस्ती भरे इस धमाल में विधायकों ने भी खूब लगाए ठुमके।
सैक्टर-11 स्थित डीपीएस स्कूल परिसर में मारवाडी युवा मंच द्वारा होली मिलन कार्यक्रम रंगोत्सव का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्यअतिथी टीएन लालानी के अतिरिक्त विशिष्ठ अतिथियों में एसपी अग्रवाल, आरके जैन, पवन बजाज, मुकेश गोयल और मंच के राष्ट्ररीय अध्यक्ष रवि अग्रवाल, श्रीमति राज गुनेचा, मुंख्यसंसदीय सचिव सीमा त्रिखा, विधायक विपुल गोयल, विधायक ललित नागर, पूर्व विधायक आनंद कौशिक की गरिमामयी उपस्थित में इस आयोजन पर बृजभूमि कही जाने वाली फरीदाबाद की धरती पर मानो समूचा मारवाड़ उमड़ आया हो। सारा कार्यक्रम वीरभूमि पधारो म्हारो देश राजस्थान के लोकप्रिय गीत धरती धोरारारी, चांद चढ्यो गिनार, हरियारो रूमाल देवर म्हारों रे जैसे गीतों से सराबोर रंगोत्सव में विधायक भी स्वयं को डांस करने से रोक नही पाए, विधायक विपुल गोयल, विधायक ललित नागर ने अन्य नेताओं के साथ-साथ आयोजकों के साथ इस रंगउत्सव में जमकर ठुमके लगाए।
मारवाडी युवा मंच द्वारा प्रस्तावित केंसर डिटेक्सन डायलिसीस भवन के मॉडल का भी अनावरण किया गया। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष रजित गुप्ता, महासचिव विमल खंडेलवाल, कोषाध्यक्ष हुल्लास गट्टानी, कार्यक्रम संयोजक संजीव जैन, निकुंज गुप्ता, दीपक तुलसीयान, वेदप्रकाश खंडेलवाल, अनीरूद्ध गोयनका, अरिहंत जैन, प्रमोद खंडेलवाल, लक्ष्मीपति लूनिया, मधुसूदन माटोलिया, प्रमोद टिबडेवाल, प्रमोद महेश्वरी, मनमोहन सिंह, दीपक केजरीवाल, अशोक ङ्क्षपचा, राजेंद्र मूदडा, भरत बेगवानी और अजय अग्रवाल का इस आयोजन में विशेष योगदान रहा।

6

4

10


Related posts

एडवांस्ड कॉलेज में लगे जॉब फेयर में मिला 40 छात्रों को रोजगार

Metro Plus

GST का राखी पर होगा असर अब मिठाईयों पर भी लगेगा टैक्स

Metro Plus

DAV शताब्दी कॉलेज के छात्रों द्वारा मतदाता रैली का आयोजन

Metro Plus