Metro Plus News
फरीदाबादहरियाणा

शिव मंदिर बल्लबगढ़ में रंगारंग होली महोत्सव

नवीन गुप्ता
बल्लभगढ़, 21 मार्च: एक और कृपा सी कर दो , लाडली श्री राधे …, आज ब्रज में होली रे रसिया आदि होली के गीतों पर श्रोतागण रविवार रात जमकर थिरके। मौका था चावला कालोनी स्थित शिव मंदिर में श्रीराधे मित्र मंडल की ओर से आयोजित किए गए भव्य होली महोत्सव का। कायज़्क्रम में उपस्थित महिलाओं व पुरूषों ने फू लों की जमकर होली खेली। कायज़्क्रम में दिल्ली से आई मशहूर भरत मयूर मंडली के कलाकारों ने होली के रंगारंग कायज़्क्रम प्रस्तुत किए। लठ्ठ मार होली , मयूर नृत्य व फूलों की होली तथा होली पर आधारित ब्रज गीतों पर लोग भक्ति भाव में विभोर होकर जमकर झूमे। समारोह में मु य अतिथि उद्योगपति के रूप में खुशहाल गोयल मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि होली भारतीय संस्कृति का सबसे बडा त्यौहार है। होलिका पूजा के साथ मनाया जाने वाला यह पवज़् खुशहाली और संपन्नता तो देता ही है साथ ही आपसी भाईचारे को बढाने का संदेश भी देता है। उन्होंने कहा कि लगातार धरती सूखती जा रही है और जल संकट दिन प्रतिदिन बढता जा रहा है। इसी को ध्यान में रखते हुए पानी को बबाज़्द किए बिना होली का त्यौहार मनाना चाहिए। संस्था के प्रधान मोहित गुप्ता ने कहा कि होली भाईचारे का प्रतीक है और इस त्यौहार को सादगी एवं सौहादज़्पूणज़् तरीके से मनाना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस त्यौहार पर हम स ाी को पुराने वैरभाव भुलाकर एकतापूवज़्क मनाना चाहिए। कायज़्क्रम में आए लोगों ने ब्रज गीतों पर जमकर ठुमके लगाए। इस दौरान लोगों ने एक दूसरे पर फूल डालकर व चंदनटीका लगाकर होली खेली एवं शहर के सैकड़ों लोगों ने एक दूसरे को बधाई दी। कायज़्क्रम में मु य रूप से व्यापार संगठन चावला कालोनी के प्रधान प्रवीन गगज़्, वनोद अग्रवाल, किशोरी लाल, रूपचंद गुप्ता, गिरिश, रेवती प्रसाद गगज़्,प्रेम प्रकाश शास्त्री, प्रवीन मंगला, ब्रिजेन्द्र गोयल,राकेश गोयल, अजय सिंगला,अंकित जैन,पवन जैन ,दिनेश मंगला ,नितिन गोयल व मनीष आदि प्रमुख रुप से उपस्थित रहे। चंदन टीका लगाकर मनाई होली: कृष्णा नगर इंडस्ट्रीयल एसोसिएशन ने सैक्टर 24 में होली मिलन समारोह धूमधाम से मनाया। होली महोत्सव में एसोसिएशन के सभी सदस्यों ने एक-दूसरे को चंन्दन टीका लगाकर व स मान पगड़ी पहनाकर होली की शुभकामनाएं दी। समारोह का उद्घाटन बिजली बोडज़् के एसडीओ आरके छोंकर, एसोसिएशन के चैयरमैन जीतराम फौगाट व प्रधान इकबाल सिंह विरदी ने दीप प्रज्वलित कर किया। इकबाल सिंह विरदी ने कहा कि होली भाईचारे का त्यौहार है। इसलिए लोगों को रंजिश छोडकर त्यौहार को आपस में गले लगकर मनाना चाहिए। उन्होंने कहा कि होली पर पानी की बबादीज़् न कर फूलों व गुलाल की होली खेलनी चाहिए। इस अवसर पर ब्रज कलाकारों ने गीत, संगीत व नृृत्य पर उम्दा प्रस्तूती देकर समारोह में खूब धमाल मचाया। कलाकारों द्वारा गाये गए बृृज के रसिया व गीतों पर एसोसएशन के सदस्यों ने जमकर नृत्य किया। इस दौरान महोत्सव में विशेष रूप से आए कवि नरेंद्र मास्टर ने अपनी रचनाओं की प्रस्तुति देकर उद्योगपतियों को खूब गुदगुदाया। समारोह के सफ ल संचालन में एसोसिएशन के प्रेस सचिव धीरज गोयल ने प्रमुख भुमिका निभाई। कायज़्क्रम में मु य रूप से देवेंद्र गोयल, राजीव गुप्ता,बाबूराम यादव,सत्यनारायण शमाज़्, अशोक यादव, अशोक सेठी, नेत्रपाल बीके रावल, नरेश गुप्ता, दीपक, संजय यादव व राजेंद्र सैनी आदि मौजूद रहे।


Related posts

तरूण गुप्ता ने अपना 50वां जन्मदिन टीबी के मरीजों के साथ मनाया

Metro Plus

विधायक विपुल गोयल ने आरएमसी रोड के कार्य का किया शुभारंभ

Metro Plus

रोटरी क्लब जैसी संस्थाएं जनहित में नेक कार्य कर रही हैं: पुलिस कमिश्नर

Metro Plus