Metro Plus News
फरीदाबादहरियाणा

भारत माता के सच्चे सपूत थे शहीद भगत सिंह: कुलदीप सिंह

नवीन गुप्ता
फरीदाबाद, 23 मार्च: भगत सिंह शुखदेव राजगुरु के श्रद्धांजलि दिवस पर इनसो फरीदाबाद के प्रधान महासचिव कुलदीप सिंह ने उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए कहा की शहीद भगत सिंह, शुखदेव व राजगुरु भारत माता के सही मायनों में वीर सपूत थे। जिनके बलिदान को भारतवासी कभी नही भूल सकते क्योंकि उन्ही के बलिदान से आज हम स्वतंत्र भारत मे खुलकर सांस ले रहे है। लेकिन देश की कुछ राजनितिक पार्टी के लोग ऐसा कायम नही रहने देना चाहते ।
उन्होंने कहा की वो लोग देश की आजादी में खलल पैदा करने की कोशिश कर रहे है। आज जेएनयू अध्यक्ष कन्हैया कुमार जैसे लोग भारत में पाकिस्तान का झंडा फहराने की बात करते है और आतंकवादियो को शहीद का दर्जा देते है और देश के कुछ रसूकदार लोग उनका समर्थन करते नजर आते और उन्हें गलत रास्ते में चलने को प्रेरित करते है। जो की अच्छी बात नही है और शशी थरूर जैसे लोग कन्हैया कुमार जैसे लोगों को शहीद भगत सिंह का दर्जा देते है। जोकि उनकी मानसिकता दर्शाता है की देश के प्रति उनके दिल में क्या जगह है।


Related posts

वार्ड न०-32- शानो-शौकत की जिंदगी जीने वाले मनमोहन गर्ग उर्फ कीकर को वोट मांगने के लिए सर्दी में भी बहाना पड़ रहा है पसीना

Metro Plus

किड्स गार्डन ने धूमधाम से मनाया अपना वार्षिकोत्सव: नन्हे मुन्हे छात्रों ने दी अपनी मनमोहक प्रस्तुति

Metro Plus

कांग्रेस प्रवक्ता विकास चौधरी ने सेल्फी विद गार्बेज अभियान से खोली स्मार्ट सिटी की कलाई

Metro Plus