Metro Plus News
फरीदाबादहरियाणा

एडवांस्ड इंस्ट्रीट्यूट ऑफ फार्मेसी के छात्र-छात्राओं ने फेयरवैल पार्टी में मचाया जमकर धमाल

मिस मेधावी को पहनाया गया मिस फेयरवैल का ताज
छात्रों को तकनीकी युग के साथ समन्वित होकर चलना चाहिए: विनय गुप्ता
नवीन गुप्ता
फरीदाबाद, 01 अप्रैल: लड़की ब्यूटीफुल कर गई चुल जैसे ही यह गाना बजा, पूरा हॉल तालियां की गडग़ड़ाहट और सीटियों से गूंज उठा। मौका था एडवांस्ड इंस्ट्रीट्यूट ऑफ फार्मेसी के छात्र-छात्राओं द्वारा आयोजित फेयरवैल पार्टी का जिसमें आज छात्र-छात्राओं ने जमकर धमाल मचाया। पार्टी में छात्र-छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का बेहतर प्रदर्शन कर उपस्थितजनों को मंत्रमुग्ध कर दिया। फार्मेसी के जूनियर्स द्वारा फार्मेसी के बैच 2011-15 के अपने सीनियर्स के सम्मान में राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित होटल गोल्डन गैलेक्सी में आयोजित की गई इस फेयरवैल पार्टी का शुभारंभ एडवांस्ड एजूकेशनल इंस्ट्रीट्यूटशन के चेयरमैन विनय गुप्ता ने मुख्य अतिथि के तौर पर दीप प्रज्जवलित कर किया। एडवांस्ड एजूकेशनल इंस्ट्रीट्यूटशन के डायरेक्टर डॉ० आरएस चौधरी, एआईपी की प्रिंसीपल डॉ० नीलम सिंगला, एआईई की प्रिंसीपल डॉ० लक्ष्मी शर्मा तथा एच.आर. मैनेजर दिव्या वर्मा की मौजूदगी में इस रंगारंग कार्यक्रम का आग़ाज हुआ। इन्होंने वहां उपस्थित सभी छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्धन किया।
इस अवसर पर इंस्ट्रीट्यूटशन के चेयरमैन विनय गुप्ता ने छात्र-छात्राओं को अपनी शुभकामनाएं देते हुए उनके सुखद भविष्य की कामना करते हुए कहा कि सभी को ज्यादा से ज्यादा मेहनत करनी चाहिए ताकि अच्छा रिजल्ट आ सके। उन्होंने कहा कि छात्रों को तकनीकी युग के साथ समन्वित होकर चलना चाहिए तथा आपस में तालमेल बिठाकर दृढ़ संकल्पित रहना चाहिए।
कार्यक्रम में फार्मेसी के छात्र-छात्राओं द्वारा की गई शानदार प्रस्तुति के लिए पार्टी में मिस मेधावी को मिस फेयरवैल तथा मोहित कुमार को मिस्टर फेयरवैल के ताज से नवाजा गया। मिस ईव नेहा चौधरी व मिस्टर ईव रवि रावत रहे। इन सभी विजेताओं को इंस्ट्रीट्यूटशन के चेयरमैन विनय गुप्ता ने ताज पहनाकर सम्मानित किया। इस अवसर पर एकाडमिक के क्षेत्र में प्रथम पोजिशन के लिए मिस माधवी को तथा द्वितिय स्थान के लिए रवि रावत तथा स्कॉलरशिप भी दी गई।
फेयरवैल पार्टी का मंच संचालन पूजा माथूर ने किया। पार्टी में इंस्ट्रीट्यूट के छात्र-छात्राओं द्वारा जहां हरियाणवी, पॉप, पंजाबी, सोलो, क्लासिक्ल और वेस्टर्न डांस, अंताक्षरी जैसे सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम में इंस्ट्रीट्यूट के छात्र-छात्राओं द्वारा जिस प्रकार से अपने प्राध्यापकों के सम्मान में टाईटल सॉंग तथा शेरों-शायरी की प्रस्तुति देकर उन्हें सम्मानित किया गया, वह काबिलेतारिफ था। इस फेयरवैल पार्टी में छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुत पंजाबी, हरियाणवी एवं वेस्टर्न डांस का समावेश देखने लायक था। फार्मेसी कर चुके छात्र-छात्राओं के लिए यह पार्टी एक यादगार बन गई।

917d3fe0-faf5-427e-b67d-5711b5fa11f5 1a8fda2a-43bb-4e89-8220-3e63e10a2d03 15b37c60-1a31-4d6c-a545-59904388a235


Related posts

NSUI के कार्यकर्ताओं एवं छात्रों ने शिक्षा मंत्री का फूंका पुतला

Metro Plus

आगजनी से पीडि़त किसानों को सरकार दे मुआवजा: राजेश तेवतिया

Metro Plus

आशा ज्योति विद्यापीठ में किया गया हवन-समारोह: स्कूली छात्रों को किया गया पुरस्कृत

Metro Plus