Metro Plus News
फरीदाबादहरियाणा

CP कुरैशी ने थाने का औचक दौरा कर 5 पुलिसकर्मियों को किया सस्पेंड, मचा हड़कम्प

नवीन गुप्ता
फरीदाबाद, 2 अप्रैल : फरीदाबाद के कई विभागों के अधिकारी अपने दफ्तर तक सीमित रहते हैं हिंदी भाषा में कहें तो कुर्सी चिपकू अधिकारी होते हैं उनके शहर की गतिविधियों का कोई आकलन नहीं होता, उनके कुर्सी चिपकू होने के कारण उनके विभाग के छोटे अधिकारी अपने दफ्तर को खाला जी का घर समझते हैं कब आते हैं कब जाते हैं कोई पता नहीं होता जनता परेशान रहती है । फरीदाबाद के नए पुलिस कमिश्नर की एक बार फिर जमकर तारीफ़ हो रही है अभी एक दिन पहले की शाम उन्होंने न्यू  टाउन के पांच नंबर थाने का औचक निरीक्षण किया था और ड्यूटी से नदारद रहे पांच पुलिस कर्मियों को निलम्बित कर दिया था । उन्होंने थाने का रजिस्टर चेक किया था और पांच पुलिस कर्मी गैरहाजिर पाए थे जिन्हे तुरंत निलम्बित कर दिया था । पुलिस कमिश्नर की इस कार्यवाही से कई थाने चौकियों में हड़कम्प मचा है और संभव है अब और थाने चौकी के पुलिस कर्मी सुधर जाएं ।

Related posts

देश को ईमानदार और गरीबों की चिंता करने वाला प्रधानमंत्री मिला है: राजेश नागर

Metro Plus

नैना चौटाला का आरोप, अजय सिंह चौटाला के परिवार को मक्खी की तरह पार्टी से बाहर निकालना चाहते हैं कुछ लोग

Metro Plus

यौन शोषण कांड का आरोपी SDM गिरफ्तार, गन प्वाईंट पर करता था मसाज के नाम पर गलत काम!

Metro Plus