Metro Plus News
फरीदाबाद

ग्रेन्ड कोलम्बस इन्टरनेशनल स्कूल में मनाया गया प्रशस्ति दिवस

नवीन गुप्ता
फरीदाबाद, 2 अप्रैल: ग्रेन्ड कोलम्बस इन्टरनेशनल स्कूल, सेक्टर-16ए में कक्षा पहली से 11वीं तक के छात्रों का प्रशस्ति दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ विद्यालय के एम.डी. सुरेश चंद्र के कर कमलों द्वारा दीप प्रज्जवलित करके किया गया। छात्रों द्वारा प्रार्थना तथा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। विद्यालय के होनहार विद्यार्थियों को पुरस्कृत करके उनका उत्साहवर्धन किया गया। जिसमें ग्रेड प्राप्त करने वाले विद्यार्थी, अति उत्तम लेखन कार्य में सर्वश्रेष्ठ विद्यार्थी, ए-1 ग्रेड प्राप्त करने वाले विद्यार्थी, तीन वर्ष तक लगातार ए-1 ग्रेड प्राप्त करने वाले छात्रगण, अतिरिक्त गतिविधियों में अधिकतम पांच प्रमाण पत्र प्राप्त करने वाले छात्रों को ट्रॉफी और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। डायरी के प्रथम पृष्ठ को कलात्मक ढंग से प्रस्तुत करने वाले विद्यार्थी कक्षा नौंवी की निष्ठा वत्स और कक्षा पांचवी की निहारिका को नकद पुरस्कार दिया गया।
योग्यता प्रमाण पत्र, ट्रॉफी तथा स्कॉलर बैच प्रदान करके विद्यार्थियों की शैक्षणिक योग्यताओं को सराहा गया। विद्यालय में शत-प्रतिशत उपस्थिति रखने वाले छात्रों को प्रशस्ति प्रमाण पत्र प्रदान किये गए। अतिथियों के मनोरंजन हेतु आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए जिसे सबके द्वारा सराहा गया।
विद्यालय के निर्देशक सुरेश चंद्र ने सभी योग्य विद्यार्थियों को बधाई देते हुए छात्रों के स्वर्णिम भविष्य की कामना की। विद्यालय की मुख्याध्यापिका श्रीमती अंजू भंडारी ने सभी विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उन्हें भविष्य में भी इसी तरह उपलब्धिया प्राप्त करने के लिए शुभ कामनाए भी दी। विद्यालय की कक्षा पहली से 11वीं की मुख्य अध्यक्ष श्रीमती रज़ा ने सभी अभिभावकों का धन्यवाद किया तथा कार्यक्रम का समापन किया।

Annual Appreciation Day in Grand Columbus International School 

Naveen Gupta

Faridabad, 2nd April: Grand Columbus International School, Faridabad held its Annual Appreciation Day on 2nd April, 2016. The programme commenced with lamp lighting by the School’s Managing Director, Mr. Suresh Chander followed by Saraswati Vandana. Students who excelled at academics and diverse fields of co-curricular activities were appreciated which was succeeded by the award distribution ceremony in various categories; Excellence at Academics, A1 Grade Holders, Full Attendance, Best Answer sheet Presentation and a lot more. Two students named Nishtha Vats of Class IX B & Niharika Mahaur of Class VA bagged a cash award and Appreciation Certificate for designing the front & back cover of the school almanac. The Headmistress of the school, Ms. Anju Bhandari congratulated the students and wished them good luck for the upcoming session. Scintillating performances by the students of the school kept the zeal and fervor high. The programme concluded with a vote of thanks.

untitled untitled11 untitled111


Related posts

रोटेरियन संजीव सूद को पितृशोक, मुखाग्नि शनिवार, 13 जुलाई को

Metro Plus

सब्सिडी से नहीं चल सकती दिल्ली मैट्रो किराया बढ़ाना जरूरी था: मंगू सिंह

Metro Plus

सरकार पत्रकारों व उनके परिवारों को अधिक से अधिक सहायता के लिए सदैव तत्पर है: सीमा त्रिखा

Metro Plus