Metro Plus News
गुड़गांवफरीदाबादराजनीतिहरियाणा

हरियाणा पुलिस में बड़े स्तर पर तबादले: दो आईपीएस तथा 31 एचपीएस पुलिस अधिकारी बदले

नवीन गुप्ता
चण्डीगढ़, 2 अप्रैल: हरियाणा सरकार ने तुरंत प्रभाव से दो आईपीएस तथा 31 एचपीएस अधिकारियों के स्थानातंरण एवं नियुक्ति आदेश जारी किए हैं। राज्य चौकसी ब्यूरो के पुलिस अधीक्षक हामिद अख्तर को महेन्द्रगढ (नारनौल) का पुलिस अधीक्षक तथा महेन्द्रगढ (नारनौल) की पुलिस अधीक्षक मनीषा चौधरी को राज्य चौकसी ब्यूरो में पुलिस अधीक्षक के पद पर स्थानातंरित किया गया है।
अंबाला ग्रामीण के डीसीपी विजय प्रताप को सीआईडी का पुलिस अधीक्षक, अंबाला क्राइम के डीसीपी बिक्रम कपूर को अपने वर्तमान कार्यभार के अलावा अंबाला ग्रामीण के डीसीपी का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है। एचवीपीएनएल के डीएसपी आदर्शदीप सिंह को यमुनानगर मुख्यालय का डीएसपी नियुक्त किया गया है। वहीं यमुनानगर मुख्यालय के डीएसपी जोगिंद्र शर्मा को एचवीपीएनएल का डीएसपी लगाया गया है। द्वितीय आईआरबी भौंडसी के डीएसपी बीरेम सिंह को रेवाड़ी का डीएसपी, पेहोवा के डीएसपी चन्द्रपाल को भिवानी मुख्यालय का डीएसपी नियुक्त किया गया है। मेवात के डीएसपी आशीष चौधरी को पेहोवा का डीएसपी, हांसी के डीएसपी संदीप मलिक को सीआईडी में डीएसपी नियुक्त किया गया है। तृतीय आईआरबी सुनारिया के डीएसपी नरेन्द्र सिंह कादियान को हांसी का डीएसपी, जीआरपी अम्बाला मुख्यालय के डीएसपी सुरेश चन्द को अम्बाला कैंट का एसीपी के पद पर नियुक्त किया गया है। अम्बाला कैंट के एसीपी जगदीप सिंह को जीआरपी अम्बाला मुख्यालय का डीएसपी, सिरसा मुख्यालय के डीएसपी जगदीश कुमार को हिसार जीआरपी में डीएसपी नियुक्त किया है। हिसार जीआरपी के डीएसपी विजय कुमार ककड़ को सिरसा मुख्यालय का डीएसपी, भिवानी मुख्यालय के डीएसपी अशोक बख्शी को राज्य चौकसी ब्यूरो में डीएसपी नियुक्त किया गया है।
दादरी के डीएसपी राजेश देशवाल को सिवानी का डीएसपी, आरटीसी भौंडसी के डीएसपी सुरेश कुमार को दादरी का डीएसपी नियुक्त किया गया है। एचवीपीएनएल के डीएसपी राजीव कुमार को आरटीसी भौंडसी का डीएसपी, एचवीपीएनएल के डीएसपी रमेश कुमार अरोड़ा को रोहतक का डीएसपी नियुक्त किया गया है। नारनौल की डीएसपी तान्या सिंह को एचपीए मधुबन का डीएसपी, रोहतक की डीएसपी पुष्पा खत्री को नारनौल का डीएसपी, एचवीपीएनएल के डीएसपी बलबीर सिंह को पलवल का डीएसपी तथा सीआईडी के डीएसपी मोहम्मद जामल को रेवाड़ी का डीएसपी नियुक्त किया गया है।
रेवाड़ी के डीएसपी विरेन्द्र सिंह को सीआईडी का डीएसपी, प्रथम आईआरबी भौंडसी के डीएसपी जय प्रकाश को फरीदाबाद का एसीपी, सीआईडी के डीएसपी संजीव कुमार को रेवाड़ी का डीएसपी, एससीबी के डीएसपी ओमप्रकाश को गन्नौर का डीएसपी, गन्नौर के डीएसपी सतीश कुमार को खरखौदा का डीएसपी, खरखौदा के डीएसपी प्रदीप कुमार को सीआईडी का डीएसपी लगाया गया है।
समालखा के डीएसपी गोरखपाल को कोसली का डीएसपी, कोसली के डीएसपी विरेन्द्र सिंह को एचवीपीएनएल का डीएसपी तथा पानीपत के डीएसपी आत्मा राम को समालखा का डीएसपी नियुक्त किया गया है।


Related posts

आखिर किस वजह से खोरी क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने का अभियान रोका गया देखे?

Metro Plus

शिवालिक प्रिंट्स के अग्रवाल बंधुओं ने लीलावती डॉयलसिस सैंटर खोलकर अपना सपना किया साकार

Metro Plus

Rotary Club Greater ने मेगा चैक-अप कैंप में की 280 लोगों के Health की जांच

Metro Plus