Metro Plus News
फरीदाबादराष्ट्रीयहरियाणा

सोशल मीडिया पर फिर उड़ी अभिनेता कादर खान के निधन की खबर

महेश गुप्ता
मुंबई, 5 अप्रैल: बालीवुड के दिग्गज हास्य अभिनेता कादर खान के निधन की अफवाहें कोरी अफवाहें निकलीं। कादर खान के परिवार से जुड़े एक करीबी सूत्र ने उनके निधन की अफवाहों को खारिज करते हुए कहा कि कादर खान एकदम ठीक हैं। 78 वर्षीय कादर खान हाल में हो गया दिमाग का दही फिल्म में नजर आए। इसकी निर्देशक फौजिया अर्शी ने बताया कि कादर खान के निधन के सभी ट्वीट और पोस्ट अफवाहें हैं। कादर खान बिल्कुल ठीक हैं।
फौजिया अर्शी ने लोगों से ऐसी अफवाहें न फैलाने की अपील की है। कादर खान को हिम्मतवाला, आंखें और कुली नंबर-1 जैसी फिल्मों में हास्यपूर्ण संवाद अदायगी के लिए आज भी बहुत प्यार से याद किया जाता है। सोशल मीडिया में इससे पहले भी उनके मरने की अफवाहें उड़ी थीं। कादर को वृद्धावस्था संबंधी दिक्कतों के चलते चलने-फिरने में दिक्कत होती है। आए दिन मुंबई स्थित उनके आवास पर उनकी चिकित्सीय जांच होती रहती है।


Related posts

लिंग जांच की सूचना देने वालों को दो लाख का ईनाम देगा राह क्लब, सतीश फौगाट बने प्रदेश उपाध्यक्ष

Metro Plus

गोवर्धन पूजन है देता है सुख-समृद्धि के साथ बेहतर स्वास्थ्य: गिरीश भारद्वाज

Metro Plus

जाम की समस्या से निजात पाने की पहल: वासदेव अरोड़ा

Metro Plus