Metro Plus News
फरीदाबादहरियाणा

नहर पार विकास संकल्प रैली का आयोजन

जस्प्रीत कौर
फरीदाबाद, 11 अप्रैल: वीरवती वाटिका खेड़ी रोड़ नहर पार में राज्य सरकार की उपलब्धियों को उजागर करने के लिए विकास संकल्प रैली का आयोजन किया गया। रैली में राज्य मंत्री एवं सांसद कृष्णपाल गुर्जर, जिला अध्यक्ष गोपाल शर्मा और विधायक विपुल गोयल ने शिरकत की। सबसे पहले तो राज्य मंत्री एवं सांसद कृष्णपाल गुर्जर ने राज्य और केंद्र में रही पिछली सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने लोगों की मुश्किले बढ़ाने के अलावा कुछ नहीं किया उन्होंने राज्य और केंद्र में सिर्फ भ्रष्टाचार फैलाया है उनकी पहली कोशिश गरीब जनता के साथ भेदभाव कर उन्हे अंधेरे में रखना था। इस दौरान किसानों, बेरोजगारों, गरीबों की अनदेखी हुई। अब प्रधानमंत्री ने किसानों के लिए और युवाओं के लिए कई योजनाए शुरू की। पहले जब किसी घर में बेटी पैदा होती थी तो उसे बोझ समझा जाता था लेकिन आज प्रधानमंत्री ने माता बहनों और बेटियों का मान सम्मान बढ़ाया है। साथ ही उन्होंने बताया कि पहले नहर पार आने के लिए एक या दो पुल हुआ करते जिसकी वजह से लोगों को आने-जाने के लिए परेशानियों का सामना करना पड़ता था लेकिन हमारी सरकार प्रदेश में आने के बाद कई चार लेन पुल बनवा दिए है जिसमें से कई पुलों का उद्वघाटन हो चुका है और कई का कार्य प्रगति पर है जिसे जल्द शुरू कर दिया जाएगा। वहीं विधायक विपुल गोयल ने सबसे पहले तो राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर और जैजू ठाकुर का अभिनंदन किया और कहा कि आज देश व प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार जबसे बनी है तभी से विकास कार्यों की झडी लगी हुई है और प्रदेश की जनता चौतरफा खुश है आप सभी गवाह है कि पिछली सरकारों ने विकास के नाम पर सिर्फ वायदे किए जमीनी स्तर पर किसी ने भी कार्य नहीं किया। साथ ही बताया कि नहर पार सीवरेज लाइन डालने का काम चल रहा है कुछ दिनों बाद पानी की लाइन डलाने का काम शुरू हो जाएगा। विधायक विपुल गोयल ने बताया कि लगभग 2 करोड़ रूपए से ज्यादा का इंटरलॉकिंग टाईल्स का एस्टीमेट भी सरकार को भेज दिया गया है ताकि जब तक सीवरेज और पानी की लाइन डलेगी तब तक एसटीमेट पास हो जाएगा और हम सड़क बनाने का कार्य शुरू कर देंगे। आपकी भारतीय जनता पार्टी की सरकार हर वर्ग की सरकार है जिसका एक ही मकसद है सबका साथ सबका विकास। रैली में गोपाल शर्मा, जिला अध्यक्ष, भाजपा, राजेश नागर, सुभाष वीर, विनोद चौधरी, रुमाल ठाकुर, कृष्ण ठाकुर, डॉ० सुरेंद्र द्त्ता, भरता, प्रवीण चौधरी, टीटू, मनीष सिंह, छत्रपाल एडवोकेट, राकेश सूरी, युवा मंडल अध्यक्ष बाल किशन चौहान, खैमी ठाकुर, सरपंच, व अन्य भाजपा कार्यकर्ता मौके पर मौजूद थे ।

IMG_6321


Related posts

सुमित गौड़ ने राजस्थान चुनाव प्रचार में फूंकी जान

Metro Plus

नकारात्मक की बजाए सकारात्मक व खोजी खबरों पर ध्यान दें पत्रकार: डा०अमित अग्रवाल

Metro Plus

Rotary Club Grace द्वारा आयोजित प्रतियोगिताओं में अरावली हिल्स MVN ने अंतर स्कूल प्रतियोगिता में मारी बाजी

Metro Plus