Metro Plus News
फरीदाबादहरियाणा

पिता पुत्रों ने मधुर रिश्तों के बल पर होटल इंडस्ट्री में पहले पायदान पर बनाया हुआ है मुकाम: कृष्णपाल गुर्जर

मैट्रो प्लस
फरीदाबाद, 13 अप्रैल (नवीन गुप्ता): डिलाईट ग्रांड होटल के सफलतापूर्वक एक वर्ष पूरा होने पर शहरवासियों ने डिलाईट गु्रप के चेयरमैन रामशरण भाटिया, डॉयरेक्टर जितेंद्र भाटिया, विकास भाटिया, डॉयेरक्टर सुनील विरमानी एवं डॉयरेक्टर राजन विरमानी सहित भाटिया परिवार को शुभकामनाएं दी।
डिलाईट गु्रप का यह दूसरा बड़ा होटल है। नीलम बाटा रोड़ पर ही होटल डिलाईट के नाम से श्री रामशरण भाटिया ने अपने पहले होटल की नींव रखी थी। श्री भाटिया ने दिन-रात की मेहनत से होटल डिलाईट को शुरू किया था। देखते ही देखते प्रदेश के इस पहले तीन सितारा होटल ने होटल इंडस्ट्री में ना केवल धूम मचा दी, बल्कि फरीदाबाद की तरक्की में भी अपना योगदान दिया। श्री भाटिया ने पूर्ण निष्ठा, ईमानदारी व मेहनत के बूते दिल्ली एनसीआर, फरीदाबाद एवं आस-पास के क्षेत्रों के लिए होटल डिलाईट को लोगों की पहली पसंद बना दिया। इसके परिणाम स्वरूप कुछ ही सालों में होटल डिलाईट ने दिन दुनी रात चौगुनी तरीके से उन्नति की नई ईबारत लिख दी। श्री भाटिया के साथ जब इस व्यवसाय से उनके दोनों पुत्र जितेंद्र भाटिया और विकास भाटिया जुड़े तो होटल डिलाईट एक गु्रप के रूप में अपनी पहचान बनाने लगा।
डिलाईट गु्रप ने अपने दूसरे होटल डिलाईट ग्रांड की नींव रख दी। तीनों पिता पुत्रों ने अपने मधुर रिश्तों के बल पर आज भी होटल इंडस्ट्री में पहले पायदान पर अपना स्थान बनाया हुआ है। एक ओर जहां अनेक होटल मंदी की मार में दम तोड़ते हुए दिखाई देने लगे हैं वहीं डिलाईट गु्रप अपने तीसरे महत्वकांक्षी फाईव स्टार होटल प्रोजेक्ट पर तेजी से काम कर रहा हैं। गु्रप के चेयरमैन रामशरण भाटिया का यह सपना है कि फरीदाबाद में एक ऐसा फाईव स्टार होटल होना चाहिए जिसका नाम पूरे देश में हो और वहां विदेशों के लोग खुद ब खुद पहुंचे। अपने इस सपने को साकार करने के लिए ही उन्होंने होटल डिलाईट ग्रांड में वे सभी सुविधाएं मुहैया करवाई हैं। जोकि एक फाईव स्टार होटल में होती हैं। होटल डिलाईट ग्रांड का शुभारंभ वर्ष 2015 में हुआ था।
इस शुभ अवसर पर केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर, मुख्य संसदीय सचिव श्रीमति सीमा त्रिखा, विधायक विपुल गोयल, विधायक मूलचंद शर्मा, विधायक टेकचंद शर्मा, विधायक ललित नागर सहित शहर के तमाम बड़े उद्यमी, सभी राजनैतिक दलों के नेता, व्यापारी एवं समाजसेवी भाटिया परिवार को बधाई एवं शुभकामनाएं देने पहुंचे। होटल की पहली वर्षगांठ पर आज पुन: भाटिया परिवार को उपरोक्त हस्तियों सहित उद्योग जगत के भीष्म पितामाह केसी लखानी, पूर्व मंत्री एसी चौधरी, पूर्व मंत्री महेंद्र प्रताप सिंह, मानव रचना के वाईस चांसलर प्रशांत भल्ला, अमित भल्ला, शहर के प्रमुख उद्योगपति परमजीत चावला, आप नेता धर्मवीर भड़ाना, शिक्षाविद राधा नरूला, युवा कांग्रेस नेता विजय प्रताप, इनेलो नेता बृजमोहन भड़ाना, समाजसेवी मानकचंद भाटिया, पूर्व मेयर अशोक अरोड़ा, पूर्व उप मेयर बसंत विरमानी, जगदीश भाटिया, आरएस गांधी, आर के चिलाना, आईजे कालिया, गुलशन बग्गा, अश्वनि त्रिखा, आनंद कांत भाटिया, पूर्व पार्षद योगेश ढींगड़ा, पूर्व पार्षद राजेश भाटिया, खत्री बिरादरी के प्रधान बलविंद्र खत्री, धार्मिक गुरू पीर जगननाथ, कमल जख्मी, दीपक गेरा एडवोकेट एवं अखिलेश पर्सवाल सहित तमाम लोगों ने बधाई संदेश भेजे हैं।


Related posts

नए साल पर शराब पीकर नहीं चला सकते कोई वाहन! जानें क्यों?

Metro Plus

Kyari Foundation ने खोला एक नया सेंटर गरीब बच्चों को मिलेगी मुफ्त शिक्षा

Metro Plus

निगम चुनावों के मद्देनजर सीमा त्रिखा ने किए ताबड़तोड़ लगभग साढ़े तीन करोड़ रुपए के विकास कार्यों के शुभारंभ

Metro Plus