Metro Plus News
फरीदाबादहरियाणा

विधायक विपुल गोयल ने आरएमसी रोड के कार्य का किया शुभारंभ

मैट्रो प्लस
फरीदाबाद, 15 अप्रैल (जस्प्रीत कौर): विधायक विपुल गोयल की मौजूदगी में अनिल टंडन (आरडब्ल्यूए) ने नारियल फोड़कर सैक्टर-16ए संत निरंकारी स्कूल के सामने तकरीबन 25 लाख रुपए की लागत से आरएमसी रोड के निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। वहीं जनता को आश्वस्त किया कि शहर में प्राथमिकता वाले कामों को तेजी से कराया जाएगा। सैक्टर-16ए के क्षेत्रवासियों ने विधायक विपुल गोयल का फूल-मालाओं के साथ जोरदार स्वागत किया। जनता से रूबरू हुए विधायक विपुल गोयल ने सबसे पहले तो सैक्टर-16ए क्षेत्रवासियों का धन्यवाद किया और लोगों को बताया कि 2016 में फरीदाबाद क्षेत्र की कोई भी सड़क टूटी नहीं रहेगी सभी सड़कों का निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा। साथ ही उन्होंने कहा कि इस सड़क की खस्ता हालत के चलते लोगों को और खास कर स्कूली बच्चों को यहां से गुजरने में काफी परेशानी हो रही थी। यह मामला जब उनके संज्ञान में लाया गया तो उन्होंने बिना कोई देर किए संबंधित विभाग के अधिकारियों से बातचीत कर सड़क बनाने के लिए कहा। इसके चलते अब सड़क के निर्माण की मंजूरी मिल गई। उन्होंने कहा कि वो शहर में ऐसी कोई समस्या नहीं रहने देंगे जिसके कारण शहरवासियों को परेशानी का सामना करना पड़े। सैक्टर वासियों ने सबसे पहले तो विधायक विपुल गोयल का धन्यावाद किया और उनके द्वारा शहर में कराए जा रहे कार्यों की सराहना की। साथ ही सैक्टर-16ए को बेहतर बनाने के लिए छत्रपाल जैसा कार्यकर्ता उनके क्षेत्र का देने के लिए विपुल गोयल का शुक्रिया अदा किया। साथ ही क्षेत्रवासियों ने विधायक विपुल गोयल को कुछ समस्याओं से अवगत कराया समस्याओं में जैसे कि सीवर और पीने के पानी की समस्या जिसे विपुल गोयल ने जल्द से जल्द दूर करने का आश्वासन दिया। उद्वघाटन के दौरान संत गोपाल, सुभाष अहूजा, ब्रिज भूषण, केके मित्तल, वाधवा, सूद, ललित सैनी, मंडल अध्यक्ष भाजपा, पवन डाबर, विजय शर्मा, छत्रपाल, राकेश सूरी, प्रवीण चौधरी, डाबर, आदि मौके पर मौजूद थे ।


Related posts

राज ठाकरे पर जमकर बरसे डॉ० अजय तिवारी, स्वार्थ की ओछी राजनीति करने का लगाया आरोप

Metro Plus

गणतंत्र दिवस समारोह में विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल ने जीता ईनाम

Metro Plus

क्या है राजेश नागर के 111 के पीछे का राज और राजनीति?

Metro Plus