समाज में फैले हुए कुरीतियां व आडंबर का नाश धार्मिक आयोजनों से होता है: सीमा त्रिखा
मैट्रो प्लस
फरीदाबाद, 20 अप्रैल (नवीन गुप्ता): होटल डिलाईट ग्रुप के निदेशक जितेंद्र भाटिया (बंटी) का कहना है कि धार्मिक आयोजनों से जहां आपसी भाईचारा बढ़ता है, वहीं लोगों के दिल व दिमाग भी शुद्ध होते हैं। ऐसे आयोजनों से समाज में बुराईयों का भी अंत होता है। इसलिए धार्मिक आयोजनों में लोगों को बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए। बंटी भाटिया ने यह विचार सियाराम सेवादल द्वारा एनएच-1 एफ ब्लाक में आयोजित हनुमान महोत्सव के अवसर पर व्यक्त किए। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि हरियाणा सरकार की मुख्य संसदीय सचिव सीमा त्रिखा थी, जबकि बंटी भाटिया ने ज्योति प्रज्जवलित की।
इस धार्मिक आयोजन के अवसर पर सीमा त्रिखा ने भी लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि जब-जब भी समाज में कुरीतियां व आडंबर फैले हैं, तब-तब उनका नाश ऐसे धार्मिक आयोजनों के माध्यम से हुआ है। इसलिए समाज में वे ऐसे धार्मिक आयोजनों का सबसे अधिक महत्व मानती हैं। सीमा त्रिखा ने समारोह का आयोजन करने वाली सियाराम सेवादल को भी बधाई व शुभकामनाएं दीं। सीमा त्रिखा ने लोगों से अपील की कि सभी लोग ऐसे धार्मिक कार्यक्रमों का अधिक से अधिक आयोजन करवाएं, ताकि लोग इनका लाभ ले सकें।
इस अवसर पर सेवादल की ओर से शहर के बाजारों में शोभायात्रा निकाली गई। इस शोभा यात्रा का लोगों ने भव्य स्वागत किया। समारोह में अखिल भारतीय बन्नू बिरादरी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सरदार बहादुर सिंह सब्बरवाल भी विशेष तौर पर उपस्थित थे। श्री सब्बरवाल ने भी कार्यक्रम के आयोजकों को बधाई दी और कहा कि जब भी ऐसे धार्मिक आयोजन होते हैं तो समाज को उनका भरपूर लाभ मिलता है। वह और उनका परिवार ऐसे धार्मिक आयोजनों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं।
कार्यक्रम के आयोजक योगेश दुआ ने आए हुए अतिथियों का स्वागत किया और सीमा त्रिखा एवं जितेंद्र भाटिया को स्मृति चिन्ह भेंट किया। समारोह में हरीश रत्तरा, राजेंद्र नागपाल, चंदर बवेजा एवं रमेश सहगल भी उपस्थित थे।