मैट्रो प्लस
फरीदाबाद, 23 अप्रैल (महेश गुप्ता): शिक्षा के व्यवसायीकरण को रोकने के लिये जो नियम कानून बने हैं निजी स्कूल प्रबंधकों को उनका पालन करना ही होगा। शिक्षा एक मिशन है ना की व्यापार। जिन निजी स्कूल संचालकों ने शिक्षा को व्यापार बना दिया है उनके खिलाफ हरियाणा सरकार उचित कार्यवाही करेगी। अभिभावक मंच का संस्थापक सदस्य होने के नाते वे व्यक्तिगत तौर पर भी मंच के साथ हैं और मंच की मांगों का समर्थन करते हैं। वो इस विषय पर मुख्यमंत्री व शिक्षामंत्री से बात करेंगे। यह कहना था विधायक मूलचंद शर्मा का। श्री शर्मा आज यहां अपने निवास पर जागो विधायक जागो अभियान के तहत उनसे मिलने आए अभिभावक एकता मंच के लोगों से बात कर रहे थे। मंच के लोगों ने अपने उक्त अभियान के तहत प्रभातफेरी निकालकर विधायक मूलचंद शर्मा को जगाया। इस अवसर पर हरियाणा अभिभावक एकता मंच ने उन्हें एक ज्ञापन भी सौंपा।
अभिभावक एकता मंच ने ज्ञापन सौंपकर मांग की कि सीबीएसई, हुडा व शिक्षा नियमावली-2003 के सभी नियम कानूूूनों का उल्लंघन करके अभिभावकों के साथ लूट-खसोट व मनमानी कर रहे दोषी निजी स्कूलों के खिलाफ उचित कारवाई कराएं और मंच की मुलाकात मुख्यमंत्री जी से कराए। मंच का संस्थापक सदस्य होने के नाते वे मंच के उद्देश्य, कार्यों व मांगों का सर्मथन करते हुये अभिभावकों के हित में शीघ्र कार्यवाही करायें।
पेरेंटस एसोसिएशन एपीजे, एमवीएन, मार्डन डीपीएस, डीएवी, रेयान, मानव रचना, हरमन मायनर, आयशर, टैगोर, अग्रवाल आदि स्कूलों के अभिभावक सुबह 6 बजे ही सेक्टर-10 मार्किट में एकत्रित हुए और मंच के प्रदेश महासचिव कैलाश शर्मा, संरक्षक सुभाष लांबा और मंच की जिला कमेटी के अध्यक्ष शिवकुमार जोशी एडवोकेट व सचिव डा. मनोज शर्मा के नेतृत्व में घंटा, घडियाल व शंख बजाते हुए मूलचंद शर्मा के निवास पर पहुंचे। यहां पर कैलाश शर्मा, डा. मनोज शर्मा ने अभिभावकों को संबोधित करते हुए बताया कि दिसम्बर-2014 में भी सभी विधायकों को मंच की ओर से ज्ञापन/मांगपत्र सौंपा गया था लेकिन किसी भी विधायक ने अभिभावकों के हित में कोई उचित कारवाई नहीं की। उल्टे इन सभी जन-प्रतिनिधियों ने निजी स्कूलों के कार्यक्रमों में मुख्य अतिथि बनकर उनका हौंसला बढ़ाया। अब सभी विधायको को इसी प्रकार घंटा, घडियाल व शंख बजाते हुए प्रभात फेरी निकालकर जगाया जा रहा है।
मूलचंद शर्मा ने मंच के ज्ञापन को स्वीकार करते हुए मंच को आश्वस्त किया कि वे मंच के ज्ञापन पर उचित कारवाई भी कराएगे और मंच की मुलाकात षीघ्र ही मुख्यमंत्री से कराकर अभिभावकों को राहत दिलवाएगे।
मंच अपने इस अभियान के तहत रविवार, 24 अप्रैल को सीपीएस व विधायक सीमा त्रिखा के निवास पर घंटा, घडियाल व शंख बजाते हुए प्रभात फेरी निकालेंगे व उन्हें ज्ञापन सौपेंगे।
आज के इस अभियान में ओमबीर सिंह, कपिल गांधी, योगेश डाबर, अशोक, देव, सीमा शर्मा, निर्मल कुमारी, रतनलाल राणा, महेश अग्रवाल, उमाशंकर, नरेश तोमर, सुरेन्द्र अदलखा, बांकेलाल, वेद प्रकाश, मूलचंद, रविन्द्र, हरप्रसाद अत्री आदि ने भाग लिया।