मैट्रो प्लस
फरीदाबाद, 25 अप्रैल (जस्प्रीत कौर): शांति का संदेश एमआरईआई के युवा स्टूडेंट्स में अच्छे से रम गया। तीसरे एपीआर एनएसओ मैसेंजर ऑफ पीस मीट का समापन हुआ। इस मीट का आयोजन भारत स्काउट्स एंड गाइड्स के द्वारा किया गया था। इस मीट का उद्वघाटन श्रीमति सीमा त्रिखा व समापन भारत सरकार के एडिशन चीफ सेक्रेटरी डॉ० केके खण्डेलवाल के द्वारा किया गया। इस मीट का तीसरा व चौथा दिन मानव रचना शैक्षणिक संस्थान में आयोजित किया गया, जिसमें स्टूडेंट्स ने शांति का संदेश बांटने का प्रण लेते हुए अलग-अलग गतिविधियों में हिस्सा लिया।
मैसेंजर ऑफ पीस का उद्वेश्य युवाओं को शांति का संदेश वल्र्डवाइड बांटना है। सितंबर 2011 में शुरू की गई इस पहल के तहत अब तक 220 देशों के लोखों लोगों को शांति का संदेश बांटने के लिए प्रोत्साहित किया जा चुका है। वल्र्ड स्काउड कमिटी की सोच के साथ वल्र्ड स्काउट ब्यूरो इसको लागू कराने के लिए युवा वॉल्ंिटयर्स का सहारा लेता है।
एमआरईआई में आयोजित किए गए तीसरे दिन के कार्यक्रम में मैसेंजर ऑफ पीस के प्रतिनिधियों से एमआरईआई के करीब 350 स्टूडेंट्स को प्रेसैंटेशन के माध्यम से शांति का संदेश दिया। कार्यक्रम के तहत 8 स्टेशन बनाए गए थे, जिसमें स्टूडेंट्स को मैसेंजर ऑफ पीस के बारे में बताने, पीस क्या है, नैटवर्स गेम, म्यूजिक, बीट डांस आदि गतिविधियों की जानकारी दी गई।
मानव रचना शैक्षणिक संस्थान में आयोजित हुए कार्यक्रम में 18 देशों (ऑस्ट्रेलिया, भारत, मंगोलिया, नेपाल, मालदीव, श्रीलंका, कोरिया, होंगकांग, फिज्जि, फिलिपिन्स, केनिया) के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। इस मौके पर भारत स्काउट्स एंड गाइड्स के जॉइंट डॉयरेक्टर डॉ० कृष्णा स्वामी राममूर्ति, चीफ नेशनल कमिशनर श्री बीआई नागारैले, वल्र्ड स्काउट कमेटी मैंबर श्री पीटर बलैच, वल्र्ड स्काउट ब्यूरो एशिया पैसिफिक रिजन स्पोर्ट्स एंड फाइनैंस डिवेलपमेंट के डॉयरेक्टर श्री प्रसन्ना श्रीवास्तव, मैसेंजर ऑफ पीस के ग्लोबल मैनेजर मिस सिनथिया मरक्यूस, मानव रचना यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर डॉ० एनसी वाधवा, रेडियो मानव रचना के डॉयरेक्टर प्रो० आईके किलम, एमआरईआई के स्पोर्ट्स डॉयरेक्टर सरकार तलवार व अन्य गणमान्य अतिथि मौजूद रहे। कार्यक्रम के चौथे दिन एमआरईआई कैंपस में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसकी अध्यक्षता भारत सस्कार के डॉयरेक्टर जनरल स्पोर्ट्स एंड यूथ अफेयर्स श्री जयदीप सिंह ने की।
इस मौके पर श्री प्रसन्ना श्रीवास्वत ने कहा कि उन्होंने मैसेंजर ऑफ पीस मीट के तहत मानव रचना के साथ संपर्क किया। बेहतर वल्र्ड बनाने के लिए युवाओं को औपचारिक शिक्षा के साथ सोसयटी के निर्माण के उद्वेश्य से शांति बांटने के लिए प्रोत्साहित किया गया।
इस मौके सभी को संबोधित करते हुए मानव रचना इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर डॉ० एनसी वाधवा ने कहा कि मानव रचना बेहतर इंसान बनाने के सिद्धांत के साथ रहा है। इसी सोच के साथ मैसेंजर ऑफ पीस गतिविधि का साथ दिया गया है। उनका मानना है कि बेहतर इंसान के निर्माण के साथ ही बेहतर संसार की रचना कर पाना संभव है।
previous post