Metro Plus News
फरीदाबादहरियाणा

बडख़ल विधायिका के पार्क को जेसीबी से खोद कर तहस- नहस करेंगे धर्मवीर भड़ाना

भाजपा के मंत्री, सांसद व विधायक तीनों ने जनता को केवल ठगा है: धर्मवीर
मैट्रो प्लस
फरीदाबाद, 29 अप्रैल (नवीन गुप्ता): बडख़ल विधानसभा क्षेत्र की विधायिका एवं मुख्य संसदीय सचिव के सैक्टर-21 निवास के बाहर बह रहे गंदे नाले को बंद कर उस पर बनाए गए पार्क को जेसीबी से खोद कर तहस-नहस कर दिया जाएगा यदि विधायिका ने अपने वायदेनुसार गंदे नाले को बंद करने की एवज में बुस्टर नहीं लगवाया तो। यह चेतावनी दी है विधायिका के मुंह बोले भाई एवं आम आदमी पार्टी के हरियाणा प्रदेश सर्च कमेटी सदस्य धर्मवीर भड़ाना ने। श्री भड़ाना आज यहां होटल राजमंदिर में एक प्रैस वार्ता को सम्बोधित करते कर रहे थे। श्री भड़ाना से जब पूछा गया कि विधायिका तो उनकी बहन है तो उनका कहना था कि राजनीति में कोई किसी का भाई-बहन नहीं होता। इस अवसर पर पार्टी के प्रदेश पर्यवेक्षक दीपक मेहरा, पलवल के संयोजक कुलदीप कौशिक, विद्यासागर कौशिक, राजूददीन, सुनील ग्रोवर, रनजीत चौहान, चमन प्रकाश, इमरत खान, मनोज अखौरी, पवन गुलाटी, गुरदीप गांधी, सुनील चेची, राजू पांचाल, ब्रहमप्रकाश, कौशल शर्मा, रणधीर सिंह पलवल, कैलाश शर्मा पलवल सहित अन्य आप कार्यकर्ता उपस्थित थे।
धर्मवीर भड़ाना ने कहा कि विधायिका द्वारा अपने घर के बाहर गंदे नाले पर पार्क स्थापित कर दिया गया है जिससे यहां से बहने वाला नाला बंद हो गया है और क्षेत्र की नालियां, सीवर जाम की स्थिति में पहुंच गये है। उन्होंने कहा कि इस पार्क के बनते समय भी उन्होंने विधायिका को नाला ना बंद करने की अपील की थी। उस वक्त हमें जवाब दिया गया था कि स्वर्ग आश्रम के नजदीक बूस्टर लगा दिया जायेगा जिससे सारा पानी वहां से निकल जायेगा परंतु आज तक वह बूस्टर भी नहीं लगाया गया है जिससे इस क्षेत्र में गंदा पानी जहां सड़कों पर जमा है। वहीं अब यह पीने के पानी के साथ भी घरो में पहुंच रहा है जिससे यहां के क्षेत्रवासियों का जीना दुर्भर हो गया है।
इसके साथ-साथ धर्मवीर भड़ाना ने कहा कि मोदी सरकार में अच्छे दिन तो आए है लेकिन आम जनता के नहीं बल्कि मंत्री और विधायकों के। आम जनता के तो बुरे दिन आए हैं। उन्होंने कहा कि फरीदाबाद को स्मार्ट सिटी बनाने का दावा करने वाली भाजपा सरकार केवल घोषणाओं की सरकार है। भाजपा के मंत्री, सांसद व विधायक तीनों ने जनता को केवल ठगा है जिसका जीता-जागता उदाहरण बडख़ल विधानसभा क्षेत्र है। उन्होंने कहा कि चुनावों से पूर्व व चुनाव के बाद बडख़ल की विधायिका ने क्षेत्र की जनता केा पूर्ण आश्वासन दिया था कि विश्वप्रसिद्ध बडख़ल झील का जीर्णोद्वार किया जायेगा और इसको पूरी तरह से वैसे ही बदला जायेगा जैसी यह पहली थी। परंतु आज तक बडख़ल झील अपनी बदहाली पर आंसू बहा रही है। अगर बडख़ल झील को पानी से भर दिया जाये तो क्षेत्र की जनता की पानी की समस्या भी हल हो जायेगी।
श्री भड़ाना ने कहा कि भाजपा केवल और केवल घोषणाओं की सरकार है इस सरकार ने घोषणाओं करके जनता को प्रलोभन दिया और वोट हासिल की है। आज बडख़ल क्षेत्र में स्थित किसी जमाने में वीआईपी कही जाने वाली सैनिक कालोनी भी अपनी बदहाली पर अंासू बहा रही है जहां पानी, सड़कें, सीवर आदि की जर्जर हालत है। जनता पानी के त्राहि-त्राहि कर रही है परंतु प्रशासन व विधायक पूरी तरह से मौन धारण किये हुए है। उन्होंने कहा कि अच्छे दिन का दावा करने वाली भाजपा सरकार जनता के बुरे दिन लेकर आयी है और मंत्री, सांसद व विधायकों के अच्छे दिन आ गये है यह उन्होंने साबित कर दिया है।
धर्मवीर भड़ाना ने कहा कि वह प्रैस के माध्यम से वर्तमान भाजपा सरकार व उसके मंत्री, सांसद व विधायक को चेतावनी देते है कि अगर यह मांगे जल्द ही नहीं मानी गयी तो आम आदमी पार्टी सड़कों पर उतरकर आंदेालन करेगी।
पत्रकार वार्ता को सम्बोधित करते हुए प्रदेश पर्यवेक्षक दीपक मेहरा, पलवल के संयोजक कुलदीप कौशिक ने कहा कि आम आदमी पार्टी का मुख्य ध्येय जनता की समस्याओं केा दूर करना है और इसके लिए पार्टी पूरी तरह से कृतसंकल्प है।
इस अवसर पर विद्यासागर कौशिक, राजूददीन, सुनील ग्रोवर ने भी अपने अपने सम्बोधन में कहा कि सरकार जनता की समस्याओं को हल करवाने में पूरी तरह से नाकाम है और सरकार को इसका खामियाजा आगामी चुनावों में भुगतना होगा।


Related posts

कोविड-19 की टेस्टिंग में नहीं आने दी जाएगी कोई कमी: यशपाल

Metro Plus

इनैलो और बसपा नेताओं ने एक दूसरे को लडडू खिलाकर जश्न मनाया व बधाई दी।

Metro Plus

मारवाड़ी युवा मंच फरीदाबाद ने फरीदाबाद वासियों को स्वच्छता अभियान के अंतर्गत गाड़ी के डस्टबिन देकर स्वच्छता का संदेश दिया

Metro Plus