Metro Plus News
फरीदाबादराजनीतिहरियाणा

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने उपहारों को तोशाखाना में जमा करवा एक मिशाल पेश की

मैट्रो प्लस
चण्डीगढ़, 5 अप्रैल (नवीन गुप्ता): सार्वजनिक जीवन में आदर्श उदाहरण प्रस्तुत करते हुए हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने अक्तूबर, 2014 से मुख्यमंत्री की बागडोर सम्भालने के बाद विभिन्न सार्वजनिक कार्यक्रमोंं में मिले 45 उपहारों को आज तोशाखाना में जमा करवा दिया। ऐसे मिले उपहारों के लिए चण्डीगढ़ स्थित हरियाणा राजभवन के नये गैस्ट हाउस में तोशाखाना स्थापित किया गया है। यह पहला अवसर है जब राज्य के किसी मुख्यमंत्री ने इतनी बड़ी संख्या में उपहारों को तोशाखाना में जमा करवाया हो।
यद्यपि दिशानिर्देश यह हैं कि उपहार प्राप्तकर्ता को 5000 रुपये या उससे अधिक के उपहारों को तोशाखाना में जमा करवाना चाहिए। शायद मनोहर लाल हरियाणा के पहले मुख्यमंत्री हैं, जिन्होंने उन्हें मिले सभी प्रकार के उपहारों को जमा करवा दिया है, जिनमें विभिन्न चांदी के कृष्णा रथ, चांदी और कांस्य की मूर्तियां भी शामिल हैं। जिन उपहारों को उनके द्वारा जमा करवाया गया उनमें चार चांदी के कृष्णा रथ, चांदी फ्रेम तथा दो घोड़ों सहित कृष्णा रथ, गाय सहित कांस्य की कृष्णा मूर्ति, फ्रेम सहित कांस्य का गणेश, कांस्य की बहुरंगी हनुमान मूर्ति, बछड़ा सहित कांस्य की गाय, सोने की पतियों सहित राधा कृष्ण की सिनरी, गलास फे्रम सहित लकड़ी में कृष्णा रथ, चांदी फ्रेम सहित कृष्णा रथ, कांस्य में चार हनुमान गदा और एक चांदी की तलवार शामिल है।
उल्लेखनीय है कि उनकी परोपकारी सोच जिसमें वे साधारण जीवन उच्च विचार रखते हैं, मुख्यमंत्री ने पिछले दिसम्बर माह में अपनी पैतृक तीन एकड़ भूमि में से एक एकड़ भूमि पानीपत के पंचनन्द मैमोरियल ट्रस्ट को दान कर दी थी।
मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा तोशाखाना में जमा करवाई गई उपहार वस्तुओं की सूची का विवरण इस प्रकार से है :-
वस्तु का विवरण
4 कृष्ण रथ (चांदी), फ्रेम सहित कांस्य की गाय, फ्रेम सहित कांस्य का गणेश, कांस्य की बहुरंगी हनुमान मूर्ति, चांदी फ्रेम तथा दो घोड़ों सहित कृष्णा रथ, बछड़ा सहित कांस्य की गाय, बहुरंगी मैटेलिक बछड़ा सहित कांस्य की गाय, फ्रेम सहित चांदी की कृष्ण मूर्ति, सोने की पतियों सहित राधा कृष्ण की सिनरी, ग्लास फे्रम सहित लकड़ी में कृष्णा रथ, 2 चांदी फ्रेम सहित कृष्णा रथ, कांस्य की बांसुरी रहित कृष्ण मूर्ति, 9 कांस्य की हनुमान गदा, हनुमान गदा (चांदी), फ्रेम सहित कृष्णा रथ (चांदी), सुनहरी रंग की बांसुरी सहित कृष्णा मूर्ति, फ्रेम सहित कृष्णा रथ, 2 कृष्णा मूर्ति (कांस्य), सोने की पतियों सहित गणेश की सिनरी (बड़ा आकार), कृष्णा मूर्ति (चांदी), मैटेलिक आधारित गाय व बछड़ा, फ्रेम सहित सात घोड़ों का कृष्णा रथ, सोने की पतियों सहित गणेश, चांदी की तलवार, पेड़ के नीचे कृष्णा-राधा व गाय, चांदी की गदा (बड़ा आकार), 2 कांस्य की गदा, 2 कांस्य की गदा मध्यम आकार, चांदी का रामदरबार (लाल वेलबेट बॉक्स)
(कुल 45 वस्तुएं)

D-1


Related posts

अंग्रेजी शराब की 59 पेटियों को लेकर Excise विभाग के ETO की भूमिका संदिग्ध!

Metro Plus

रोटरी क्लब ग्रेस ने अग्रवाल कॉलेज में किया 500 से अधिक लड़कियों का किया गया एनीमिया टेस्ट

Metro Plus

Principal Secretary, Tourism Dr. Sumita Misra releasing the poster of 24th Mango Mela to be organized at Pinjore Gardens

Metro Plus