Metro Plus News
फरीदाबादहरियाणा

फरीदाबाद के आठ पब्लिक स्कूलों के ऑडिट की जांच करने के आदेश मंडलायुक्त डी० सुरेश द्वारा जारी

मैट्रो प्लस
फरीदाबाद, 10 मई (महेश गुप्ता): हरियाणा अभिभावक एकता मंच राज्य कमेटी के नेतृत्व में आज मंच की जिला कमेटी गुडगांव व फरीदाबाद ओर से चेयरमैन फीस एंड फंड रेगूलेटरी कमेटी कम मंडलायुक्त डी० सुरेश को ज्ञापन सौंपकर मांग की गई कि गुडगांव व फरीदाबाद के निजी स्कूलों द्वारा शिक्षा सत्र 2016-17 में बढ़ाई गई फीस व गैर-कानूनी फंडों में वसूले जा रहे पैसे व कानूनी तौर जमा कराई जा रही फीस के बाद भी बच्चों के नाम काटे जाने को लेकर दोषी स्कूलों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।
मंच के प्रदेश महासचिव कैलाश शर्मा, गुडगांव जिला कमेटी के सचिव रामफल श्योराण, फरीदाबाद जिला कमेटी के सचिव डॉ० मनोज शर्मा के नेतृत्व में आज सुबह 9 बजे ही दोनों जिलों की पैरेंट्स एसोसिएशन के पदाधिकारी व पीडि़त अभिभावक मंडल आयुक्त के निवास पर एकत्र हुए। काफी संख्या में अभिभावकों को अपने निवास एकत्र होते देख मंडलायुक्त ने बाहर आकर मंच की ओर से ज्ञापन व मांगपत्र लिया और कांफ्रेंस हाल में मंच के पदाधिकारियों के साथ विस्तार से बातचीत की।
कैलाश शर्मा ने उन्हे बताया कि शिक्षा सत्र 2015-16 में गुडगांव व फरीदाबाद के जिन 16 निजी स्कूलों की ऑडिट व जांच की गई उन्होंने सत्र 2016-17 में भी टयूशन फीस में भारी वृद्धि की है और अपनी मर्जी से बनाए गए गैर-कानूनी फंडोंं में 100 से 150 फीसदी तक की वृद्धि की है। इतना ही नहीं जिन अभिभावकों ने गैर-कानूनी फंडों में फीस जमा नहीं कराई है। उनके बच्चों के नाम काटे जा रहे हैं।
मंडलायुक्त ने अभिभावकों की बात सुनने के बाद फरीदाबाद के आयशर, माडर्न, हरमन माइनर, जीवा, मानव रचना चार्मवुड, एमवीएन आदि आठ पब्लिक स्कूलों के ऑडिट की जांच करने के आदेश दिए हैं और गुडग़ांव के जिला सचिव रामफल श्योराण से कहा है कि गुडगांव के स्कूलों द्वारा शिक्षा सत्र 2016-17 में बढ़ाई गई फीस व गैर- कानूनी फंडों में वसूली जा रही फीस की शिकायत उन्हें दें ताकि उनके खिलाफ भी कार्रवाई के आदेश दिए जा सकें।

IMG_8211

IMG_8209


Related posts

बालिका दिवस पर बेटियों को बचाने व पढ़ाने का संकल्प लें: यशपाल

Metro Plus

विभिन्न सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों को समय पर ऋण उपलब्ध करवाएं बैंक: जितेंद्र यादव

Metro Plus

BJP को सत्ता विहिन करके ही रूकेगी कांग्रेस की लहर: लखन सिंगला

Metro Plus