मैट्रो प्लस
फरीदाबाद, 14 मई (महेश गुप्ता): बडख़ल विधानसभा क्षेत्र में जनआकांक्षाओं के अनुरूप मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणाओं के अंतर्गत लगभग 29 करोड़ रूपये के विकास कार्यो का वर्क आर्डर जारी किया जा चुका है जिसमें 12 करोड़ की मैन सिमेटिड रोड़, 9 करोड़ इंटर ब्लाक रोड़, 6 करोड़ की सीमेटिड इंटरलॉकिंग रोड़, 1 करोड़ की पेयजल आपूर्ति के अलावा 12 करोड़ रूपये के प्रत्येक वार्ड में 2-2 करोड़ रूपये के हिसाब से बिजली, पानी, सीवरेज, पक्की सड़को का निर्माण विकास कार्यो में शामिल है। जिनका लाभ शीघ्र ही आमजन को मिलेगा यह जानकारी मुख्य संसदीय सचिव श्रीमती सीमा त्रिखा ने सैक्टर-21 स्थित जिमखाना क्लब में आयोजित प्रैस वार्ता को संबोधित करते हुए दी। मुख्य संसदीय सचिव श्रीमती त्रिखा ने आम जन तक सरकार की योजनाओं को पहुंचाने में मीडिया की महत्वपूर्ण भूमिका पर प्रकाश डालते हुए कहा कि बिना मीडिया के सहयोग से जन-जन तक योजनाएं सम्बंधित महत्वपूर्ण जानकारी देना असंभव है। जिसके लिए वह मीडिया की सदैव आभारी रहेंगी।
बडख़ल झील, नगर-निगम व सिंचाई विभाग से जुड़े तीन प्रमुख बड़े प्रोजक्टों की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि इन बड़े प्रोजेक्टों के आने से आम जन को काफी लाभ होगा। इसके अतिरिक्त पहले चरण की स्मार्ट सिटी की प्रक्रिया को भी पहले से ज्यादा तेज कर दिया गया है। प्रैस वार्ता में रजिस्ट्री सम्बंधी पूछे गये प्रश्र के जवाब में उन्होंने कहा कि इस सम्बंध में हाल ही में मुख्यमंत्री व सम्बंधित मंत्रीगणों व विधायकगणों के साथ एक बैठक हुई थी जिसमें इस विषय पर चर्चा की गयी थी जिसका जल्द ही समाधान निकाल दिया जायेगा। बड़े नालों की सफाई व पेयजल आपूर्ति पर भी उन्होंने आश्वासन दिया कि शीघ्र ही इस पर भी तेजी से कार्ययोजना बनाकर काम शुरू कर दिया जायेगा।
उन्होंने उक्त विकास कार्यो को बडख़ल विधानसभा क्षेत्र में कराये जाने पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर एवं केन्द्रीय राज्यमंत्री श्री कृष्णपाल गूर्जर का बडख़ल की जनता की ओर से विशेष आभार प्रकट किया।
उन्होंने बताया कि जल्द ही 120 करोड़ की लागत से बनने वाले सड़क निर्माण कार्य जैसे महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट का मुख्यमंत्री के करकमलों से शुभारंभ करवाया जायेगा जिसके पूरा होने से आमजन को विशेष राहत मिलेगी। उन्होंने कहा कि शहर की कोई ऐसी बड़ी सड़क नहीं रहेगी जिसका जीर्णोद्वार न करवाया जाए।
भ्रष्टाचार के मुद्दे पर चर्चा करते हुए श्रीमती सीमा त्रिखा ने कहा कि केन्द्र सरकार व प्रदेश सरकार इस विषय को लेकर गम्भीर है और ऐसे में किसी भी अधिकारी द्वारा जानबूझ कर की गयी गलती को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जायेगा और उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही अमल में लायी जायेगी।
प्रैस वार्ता से पूर्व संत निरंकारी बाबा हरदेव जी के आकस्मिक निधन की सूचना मिलने पर दो मिनट का मौन भी रखा गया। प्रैस वार्ता में जिलाध्यक्ष गोपाल शर्मा, लोकसभा क्षेत्र निगरानी कमेटी अध्यक्ष अजय गौड, महामंत्री सोहनपाल छौकर, मीडिया प्रभारी ठा. अनिल प्रताप सिंह, उपाध्यक्ष राज कुमार बोहरा, अमित आहूजा, मनोज नासवा, आनंद कांत भाटिया, विशम्बर भाटिया, राजन कुकरेजा, सुरेन्द्र जांगडा, प्रवीण खत्री, अफजल अंसारी, गजेन्द्र भड़ाना, ओमप्रकाश, कर्मवीर बैंसला, मुकेश चौधरी, सहित नगर-निगम व हूडा विभाग के अधिकारी विशेष रूप से उपस्थित थे।