Metro Plus News
फरीदाबादहरियाणा

सीमा त्रिखा ने सैक्टर-21 सी और एनएच 2जे ब्लॉक में करवाए लाखों रूपयों के निर्माण कार्य शुरू

मैट्रो प्लस
फरीदाबाद, 15 मई (नवीन गुप्ता):
बडख़ल विधानसभा क्षेत्र में जन-अकांशाओं के अनुरूप शुरू किए गए लाखों रूपये के विकास कार्य जिसके अंर्तगत सैक्टर-21 सी में 30 लाख रूपये की चार आरएमसी सड़कों और एनएच 2जे ब्लॉक में 11 लाख रूपये की सड़कों का निर्माण कार्य शुरू किया गया।
इस अवसर पर मुख्य संसदीय सचिव एवं बडख़ल की विधायिका श्रीमती सीमा त्रिखा ने क्षेत्रवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि चुनाव के दौरान जो विश्वास जनता ने उन पर किया था उसे वे संपूर्ण क्षेत्र में चहुंमुखी विकास कार्य करवाकर जीतने का प्रयास कर रही हैं। उन्होंने कहा कि उनका प्रयास है कि जनता से किए गए सभी वायदों को समय रहते पुरा किया जाए जिसे योजनाबद्ध तरीको से करने के सभी ठोस पग उठाए जा रहे हैं।
श्रीमती सीमा त्रिखा ने कहा कि स्थानीय क्षेत्रवासियों को पक्की सड़क, पेयजल आपूर्ति, सौंदर्यकृत पार्क, सीवरेज जैसी मूलभूत सुविधांए दिए जाने के लिए विकास कार्य प्रगति पर हैं और विकास कार्यो के दौरान जनता का सहयोग सदैव अपेक्षित है। श्रीमती सीमा त्रिखा ने कहा कि वे राजनीति में राज करने के लिए नहीं अपितु जनता की सेवा करने के लिए आई हैं। उन्होंने सदैव समर्पण भाव से जनता की सेवा करने का प्रयास किया है जो वे आजीवन करती रहेंगी। उन्होंने स्थानीय क्षेत्रवासियों से चर्चा करते हुए कहा कि सभी समस्याओं पर उनका विशेष रूप से ध्यान केन्द्रित है और समस्याओं का समय रहते निदान करा दिया जाएगा।
इस अवसर पर नरेश शर्मा, सुरेश शर्मा, रमन जेटली, अवतार शर्मा, दर्शना शर्मा, रामअवतार वशिष्ठ, रतनलाल शर्मा, नरेन्द्र वशिष्ठ, जगदीश चौहान सहित आरडब्लूए 21सी के पदाधिकाररियों द्वारा क्षेत्र में कराए गए विकास कार्यों के प्रति अभार प्रकट करते हुए श्रीमती सीमा त्रिखा का भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर विशम्बर भाटिया, भगवान दास गोंसाई, आनंदकांत भाटिया, जोगेन्द्र चावला, अमित आहूजा, मनोज नासवा, राजन मुथरेजा, लीलाधर सचदेवा, राधेश्याम भाटिया, जीत सिंह भाटिया, मोहन सिंह भाटिया उपस्थित थे।
cps 3
cps 2


Related posts

कोरोना वायरस से बचाव के लिए सावधानी जरूरी: Yashpal

Metro Plus

कठुआ मामला 28 अप्रैल को होगी अगली सुनवाई आरोपी बोला-नार्को टेस्ट के लिए तैयार

Metro Plus

संत निरंकारी मण्डल के प्रधान वीडी नागपाल ब्रह्मलीन!

Metro Plus