भाजपा विधायक विपुल गोयल द्वारा आयोजित डिजिटल रैली की चंद झलकियां
प्रस्तुति मैट्रो प्लस के नवीन गुप्ता द्वारा:-
-स्टेज की सीढिय़ों पर खड़े मुख्यमंत्री के एक मीडिया एडवाईजर को डीसीपी रैंक के एक पुलिस अधिकारी ने स्टेज से उतारने की नाकाम कोशिश की।
-शहर के गणमान्य लोगों को इस डिजिटल रैली में कुर्सियों पर बैठने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी। कईयों को तो पुलिसकर्मी धक्के मारते नजर आए।
-भाजपा विधायक विपुल गोयल द्वारा आयोजित इस डिजिटल रैली में तिलकराज शर्मा सरीखे कई कांग्रेसी नेता भी बुक्के सहित नजर आए।
-विधायक विपुल गोयल ने अपने भाषण में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर का जब नाम नहीं लिया तो नयनपाल रावत ने विपुल गोयल को यह बात उनके कान में बताई तब जाकर विपुल ने उनका नाम लेकर जैसे-तैसे बात संभाली।
-डीआईपीआरओ देवेन्द्र शर्मा तथा विधायक विपुल गोयल द्वारा इस डिजिटल रैली में पत्रकारों को बिठाने के लिए कोई उचित इंतजाम नहीं किए गए। डीआईपीआरओ तो अपनी सीट पर चिपका बैठा सारा तमाशा देखता रहा।
-डिजिटल रैली में शहर के गणमान्य लोगों के अलावा झुग्गी-झोपड़ी वाले भी मुख्यमंत्री को सुनने के लिए आतुर नजर आए।
-सभागार की बालकॉनी को भरने के लिए कई नेता व अधिकारीगण सभागार में खड़े लोगों को वहां भेजने के लिए अथक प्रयास करते नजर आए।
-शहर के जो भी गणमान्य लोग मुख्यमंत्री या विधायक विपुल गोयल को रैली में देने के लिए बुक्के लेकर आए वो मायूसीवपूर्वक अपने बुक्के वापिस ले जाते पजर आए। ऐसे लोगों में कई उद्योगपति व बिल्डरों के साथ-साथ नवचेतना ट्रस्ट के सदस्य भी शामिल थे।
-शहर की पांच गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटियों के सदस्यों द्वारा जहां मुख्यमंत्री को सरोपा पहनाकर तथा तलवार भेंट कर उनका सम्मान किया गया वहीं पुलिसकर्मी इससे पहले इन्हीं सिख समुदाय के लोगों के साथ धक्कामुक्की करते नजर आए।
-शिक्षा मंत्री ने अपने संबोधन में लखानी कंपनी को भी फरीदाबाद से बाहर गया हुआ बता दिया जिस पर पूरे हॉल में हंसी का फव्वारा फूट पड़ा।
-इस डिजिटल रैली में लोगों को लाने के लिए स्कूल बस भी मंगवाई गई थी जबकि पिछले दिनों एचपीएससी के जिला अध्यक्ष ने घोषणा भी की थी कि प्राईवेट स्कूलों की बसों को रैली के लिए नहीं भेजा जाएगा।
-रैली में मोदी के निर्देशों की धज्जियां उड़ाते हुए मंच पर प्लास्टिक की बोतलों में से पीने का पानी दिया गया जबकि मोदी ने हाल की दिए अपने भाषण में कहा था कि भविष्य में प्लास्टिक की बोतलों की बजाए गिलासों में पानी दिया जाएगा।