Metro Plus News
फरीदाबादहरियाणा

सीमा त्रिखा ने नेहरू ग्राउंड में 22 लाख रूपये की लागत से बनने वाली आरएमसी रोड़ की शुरूआत की

मैट्रो प्लस
फरीदाबाद, 18 मई (नवीन गुप्ता): जनता की मूलभूत समस्याओं संबंधी वेदना को सम्बंधित अधिकारी समझें और संवदेनशील होकर मूलभूत समस्याओं का समय रहते समाधान करवाने में अपना यथासंभव सहयोग करें। इस विषय पर कोई समस्या आती है तो इस बारे अवगत करायें। यह विचार मुख्य संसदीय सचिव श्रीमती सीमा त्रिखा ने नेहरू ग्राउंड ई ब्लाक में लगभग 22 लाख रूपये की लागत से बनने वाली आरएमसी रोड़ की विधिवत शुरूआत करने के दौरान उपस्थित अधिकारियों को सम्बेाधित करते हुए कहे। मुख्य संसदीय सचिव ने कहा कि विकास कार्यो के लिए धन की कोई कमी नहीं है। बशर्ते अधिकारी जन आकांक्षाओं के अनुरूप विकास कार्यो को पूरा करे और मूलभूत समस्याओं का तत्परता से समाधान करें।
उन्होंने कहा कि तेजी से कराये जा रहे विकास कार्यो में किसी प्रकार का अवरोध उत्पन्न ना होने पाये इस बात का भी अधिकारी विशेष ध्यान रखे जिससे स्थानीय क्षेत्रों की जनता मूलभूत सेवाओं सहित विकास कार्यो का समय रहते लाभ ले सके। इस अवसर पर उन्होंने स्थानीय क्षेत्रवासियों द्वारा रखी अन्य समस्याओं पर भी अधिकारियों से विचार विमर्श किया और इस बारे अवश्य दिशा-निर्देश दिये कि जल निकासी, समुचित पेयजेल आपूर्ति, बिजली जैसी समस्याओं का भी अधिकारी समय रहते समाधान करें। जिससे समस्याओं के सम्बंध में जनता को किसी प्रकार की परेशानी का सामना ना करना पड़े।
इस अवसर पर विशम्बर भाटिया, अमित आहूजा, बब्बू खत्री, शम्मी खत्री, मनोज नासवा, बसंत भाटिया, रमन जेटली, जसबीर सिंह जस्सी, ईनीश अरोड़ा, नम्रता भाटिया, दिनेश भाटिया, सौरभ सेठी, संजीव अरोड़ा, अमित भाटिया, संजीव ग्रोवर, विशाल भाटिया, अशोक वासुदेव, विशाल सभरवाल सहित अनेको क्षेत्रवासी व गणमान्य लोग उपस्थित थे।

DIPRO FBD 1 (1)


Related posts

रमेश हलवाई सहित 22 दुकानदारों के पनीर/खोया के सैंपल फेल

Metro Plus

कृष्णपाल गुर्जर और विपुल गोयल ने निकाली ओल्ड फरीदाबाद में तिरंगा पदयात्रा

Metro Plus

SRS इंटरनेशनल स्कूल हर वर्ष कितनी बेटियों को देगा मुफ्त शिक्षा? देखें!

Metro Plus