Metro Plus News
फरीदाबादहरियाणा

फरीदाबाद मॉडल स्कूल का 12वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम शानदार रहा

मैट्रो प्लस
फरीदाबाद, 21 मई (नवीन गुप्ता): सैक्टर-31 स्थित फरीदाबाद मॉडल स्कूल की कक्षा 12वीं का परीक्षा परिणाम शानदार रहा। स्कूल की रितु गुरहिया 94 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान पर, यश बंसल 93 प्रतिशत अंक प्राप्त करके दूसरे स्थान पर व 92.2 प्रतिशत अंक लेकर राकेश चौहान तीसरे स्थान पर रहा।
इसके अतिरिक्त वैशाली बर्नवाल ने 91.4 प्रतिशत, श्वेता मिश्रा ने 91.2 प्रतिशत, रिया सिंह ने 91 प्रतिशत, रेनू 90.2 प्रतिशत और प्रियांशी चौहान ने 90 प्रतिशत अंक हासिल करके एफएमएस की शान बढ़ाई।
अर्थशास्त्र में यश बंसल ने 99 प्रतिशत, रेनु ने 98 प्रतिशत, वैशाली बर्नवाल ने 95 प्रतिशत, रानाजॉय दत्ता ने 95 प्रतिशत, राकेश चौहान ने 95 प्रतिशत, लता जौशी ने 95 प्रतिशत, कनिष्का बिष्ठ ने 95 प्रतिशत, अंजलि चौधरी ने 95 प्रतिशत, प्रियंका चौहान ने 94 प्रतिशत, रीया सिंह ने 94 प्रतिशत, प्रिंस कुमार सिंह ने 93 प्रतिशत और लक्ष्मी चौहान ने 91 प्रतिशत अंक हासिल किए।
अकाउन्टैंसी विषय में अंजलि चौधरी ने 95 प्रतिशत, कनिष्का बिष्ठ ने 95 प्रतिशत, लता जौशी ने 95 प्रतिशत, लक्ष्मी चौहान ने 95 प्रतिशत, रानाजॉय दत्ता ने 95 प्रतिशत, यश बंसल ने 95 प्रतिशत, राकेश चौहान ने 93 प्रतिशत और रेनु ने 90 प्रतिषत अंक प्राप्त किए।
बिजनेस स्टडिस में भावना अग्रवाल ने 95 प्रतिशत, लता जोशी ने 95 प्रतिशत, प्रियंका चौहान ने 95 प्रतिशत, राकेश चौहान ने 95 प्रतिशत, रानाजॉय दत्ता ने 95 प्रतिशत, रेनु ने 95 प्रतिशत, रिया सिंह ने 95 प्रतिशत, शिल्पा सरकार ने 95 प्रतिशत, वैशाली बर्नवाल ने 95 प्रतिशत, यश बंसल ने 95 प्रतिशत, निधि शर्मा ने 94 प्रतिशत व अंजलि चौधरी ने 92 प्रतिशत अंक प्राप्त किए।
अंग्रेजी में श्वेता मिश्रा ने 90 प्रतिशत अंक हासिल किए।
कैमिस्ट्री में प्रियांशी चौहान ने 95 प्रतिशत, रितु गुरहिया ने 95 प्रतिशत, श्वेता मिश्रा ने 94 प्रतिशत और अक्षय कुमार ने 94 प्रतिशत अंक हासिल किए।
फिजिक्स में रितु गुरहिया ने 95 प्रतिशत, अक्षय कुमार ने 95 प्रतिशत, रोहित मंगला 93 प्रतिशत और प्रियांशी चौहान ने 90 प्रतिशत अंक प्राप्त किए।
गणित में यश बंसल ने 95 प्रतिशत अंक हासिल किए।
बायोलॉजी में रितु गुरहिया ने 95 प्रतिशत, प्रियांषी चौहान ने 95 प्रतिशत और श्वेता मिश्रा ने 92 प्रतिशत अंक हासिल किए।
फिजिकल ऐजुकेशन में रितु गुरहिया ने 99 प्रतिशत, लक्ष्मी चौहान ने 99 प्रतिशत, प्रिंस कुमार सिंह ने 99 प्रतिशत, प्रियंका चौहान ने 98 प्रतिशत, शिल्पा सरकार ने 98 प्रतिशत, वैशाली बर्नवाल 97 प्रतिशत, सोनिया ने 97 प्रतिशत, रिया सिंह 97 प्रतिशत, श्वेता मिश्रा 96 प्रतिशत, राकेश चौहान ने 95 प्रतिशत, माधवी मिश्रा 94 प्रतिशत, अक्षय कुमार 93 प्रतिशत, तनुश्री पॉल 93 प्रतिशत, प्रभनीत सोढ़ी ने 92 प्रतिशत, रानाजॉय दत्ता 92 प्रतिशत, कनिष्का बिठ 91 प्रतिशत, विनय कुमार 90 प्रतिशत व प्रितिका कुमारी ने 90 प्रतिशत अंक प्राप्त किए।
स्कूल के 66 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत अंक प्राप्त करके एफएमएस को चार चांद लगा दिए। विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती शशी बाला और निदेशक उमंग मलिक ने सभी विद्यार्थियों को बधाई दी और भविष्य में और अच्छे परिणाम के लिए उत्साहित किय

????????????????????????????????????

????????????????????????????????????

????????????????????????????????????

????????????????????????????????????

????????????????????????????????????


Related posts

SRS इंटरनेशनल स्कूल में 78वां स्वतंत्रता दिवस समारोह बड़ी धूमधाम से मनाया गया

Metro Plus

रमजान का पाक महीना आपसी भाईचारे और सौहार्द को बढ़ाता है: नवीन जयहिंद

Metro Plus

Haryana Urban Local Bodies Minister Mrs. Kavita Jain presiding over a meeting of officers of MCG

Metro Plus