Metro Plus News
फरीदाबादराजनीतिहरियाणा

134ए के तहत गरीब मेधावी बच्चों को दाखिला देने वाले प्राइवेट स्कूलों को दी जाने वाली प्रतिपूर्ति राशि में बढ़ोतरी

मैट्रो प्लस
चण्डीगढ़, 26 मई (नवीन गुप्ता): हरियाणा के शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा ने 134ए के तहत गरीब मेधावी बच्चों को दाखिला देने वाले प्राइवेट स्कूलों को दी जाने वाले प्रतिपूर्ति राशि में भारी बढ़ोतरी करने की घोषणा की है। इसके अलावा प्राइवेट स्कूलों को दी जा रही अस्थाई मान्यता को भी एक साल के लिए बढ़ाने की घोषणा की,जिससे प्राइवेट स्कूल संचालकों में खुशी का माहौल बन गया है। आज यहां चंडीगढ़ स्थित हरियाणा निवास में शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा के अलावा मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव राजेश खुल्लर, हरियाणा स्कूल शिक्षा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव पी.के दास, माध्यमिक शिक्षा विभाग के निदेशक एम.एल कौशिक, मौलिक शिक्षा विभाग के निदेशक आर.एस खर्ब की प्राइवेट स्कूल संचालकों की विभिन्न एसोसिशनों के प्रतिनिधियों के साथ 134ए के मामले में बैठक हुई।
सौहार्दपूर्ण माहौल में हुई बैठक के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा ने बताया कि 134ए के तहत गरीब मेधावी बच्चों को दाखिला देने वाले प्राइवेट स्कूलों को दूसरी कक्षा से पांचवी कक्षा तक के विद्यार्थियों को ग्रामीण क्षेत्र में 300 रूपए तथा शहरी क्षेत्र में 500 रूपए प्रति विद्यार्थी प्रतिमाह प्रतिपूर्ति राशि के रूप में दिए जाएंगे, इसी प्रकार छठी कक्षा से लेकर आठवीं कक्षा तक के ग्रामीण विद्यार्थियों को 500 रूपए तथा शहरी विद्यार्थियों को 700 रूपए दिए जाएंगे। यह राशि शिक्षा विभाग द्वारा सीधे विद्यार्थियों के खाते में भेजी जाएगी।
श्री शर्मा ने बताया कि जिन स्कूलों को पहले से अस्थाई मान्यता मिली हुई है, उनकी मान्यता का कार्यकाल एक साल के लिए बढ़ा दिया गया है। उन्होंने यह भी बताया कि प्राइवेट स्कूलों की समस्याओं का समाधान करने के लिए एक समन्वय समिति भी बनाई गई है जिसमें अधिकारियों के अलावा प्राइवेट स्कूलों के संचालकों को भी शामिल किया गया है। इस समिति की बैठक हर माह कम से कम एक बार अवश्य होगी।


Related posts

प्रिंसीपल नवीन रोहिला को राज्यपाल ने किया सम्मानित

Metro Plus

सब्जी मंडी में हो रही है सब्जियों की ब्लैक मार्किटिंग, लोग सचेत रहें।

Metro Plus

वाईएमसीए विश्वविद्यालय में दिनेश रघुवंशी ने अपनी कविताओं से विद्यार्थियों को खूब गुदगुदाया।

Metro Plus