Metro Plus News
फरीदाबादहरियाणा

लायंस क्लब फरीदाबाद ओल्ड द्वारा चार्टर्ड नाईट का आयोजन

आरके चिलाना मल्टीपल पीआरओ को पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया गया
मैट्रो प्लस
फरीदाबाद, 9 जून (नवीन गुप्ता): लायंस क्लब फरीदाबाद ओल्ड द्वारा अपनी 39वीं चार्टर्ड नाईट का आयोजन होटल डिलाईट में किया गया। इस अवसर पर लायन एआर वोहरा चार्टर मैंबर को क्लब के सभी सदस्यों ने फूल-मालाओं से स्वागत किया तथा लायन जेसी वर्मा मल्टीपल कौसिंल चेयरमैन ने पगड़ी पहनाकर एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। साथ ही उनकी 39 वर्षो से दी जा रही सेवाओं पर उनका आभार जताया। लायन आरके चिलाना चेयरमैन चार्टर्ड नाईट ने आये हुए सभी लीडर्स व मैंबरों का विधिवत रूप से स्वागत किया। कार्यक्रम के शुभारंभ बेबी अरूषि अरोड़ा ने प्रार्थना करके किया।
इस अवसर पर लायन जेसी वर्मा मल्टीपल कौसिल चेयरमैन एवं आरके चिलाना मल्टीपल पीआरओ को भी पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया गया। समारोह में लायन विजय बुद्धिराजा डिस्ट्रिक गर्वनर 2016-17, लायन बीएम शर्मा प्रथम उपजनथ अध्यक्ष, लायन तेजपाल सिंह खिल्लन द्वितीय उपजनथ अध्यक्ष , लायन विजय गुप्ता डिस्ट्रिक केबिनेट सेके्रटरी, लायन एसके गोयल केबिनेट सेक्रेटरी हरियाणा, लायन संदीप कुमार डिस्ट्रिक केबिनेट कोषाध्यक्ष, आरके जग्गी डिस्ट्रिक पीआरओ को स्मृति चिन्ह देकर एवं फूल माला पहनाकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर लायन क्लब फरीदाबाद ओल्ड के प्रधान प्रवीण गर्ग, सचिव लायन संदीप दत्ता, कोषाध्यक्ष पुनीत ग्रोवर का मल्टीपल पीआरओ आरके चिलाना ने उपस्थितजनों से रूबरू करवाया एवं उनके कार्यो की प्रशंसा की। मंच संचालन लायनेस रजनी शर्मा ने अपने बेहतर अंदाज में किया जिसकी सभी ने प्रशंसा की। इस मौके पर लायन मुकेश अरोड़ा प्रधान ने अपने वर्ष में किये हुए सभी कार्यो का लेखा जोखा विस्तार से बताया जिसकी उपस्थितजनों ने भूरि-भूरि प्रशंसा की। मुकेश अरोड़ा ने इन कार्यो की सफलता पर अपनी पूरी टीम के सहयोग का आभार भी जताया।
इस चार्टर्ड नाईट में लगभग 37 सदस्यों को प्रधान मुकेश अरोड़ा ने उनके द्वारा किये गये उत्कर्ष कार्यो के लिए सम्मानित किया एवं सर्वोच्च पुरस्कार लायन ऑफ द ईयर लायन आरके चिलाना को दिया गया।
इस मौके पर लायन जेसी वर्मा, लायन विजय बुद्धिराजा, लायन तेजपाल सिंह खिल्लन, लायन बीएस कुकरेजा, लायन बीएम शर्मा, लायन कुसुम गुप्ता, लायन जेएल माहेश्वरी ने अपने अपने संबोधन में अपने अनुभव उपस्थितजनों में बांटे एवं क्लब को अपना पूर्ण सहयोग व आशीर्वाद देने की घोषणा की। लायन कुलभूषण शर्मा ने आये हुए सभी अतिथियों का धन्यवाद जताया।
इस कार्यक्रम में दिल्ली व फरीदाबाद, गुडगांव से एआर वोहरा, आरके चिलाना, प्रदीप गर्ग, डॉ० कुलभूषण शर्मा, सुनील अग्रवाल, धीरज गोयल, विक्रांत वधवा, एसके गोयल, अशोक अरोड़ा, राजेश शर्मा, वाईपी बाठला, राजपाल गर्ग, मुकेश गर्ग, मुकेश अग्रवाल, दिनेश गर्ग, पुनीत गर्ग, जेपी गुप्ता, आरपी ओझा, आर के बंसल, आर के गुप्ता, अनिल अरोड़ा, आर के गोयल, रवि शर्मा, बीएस चौधरी, आरएस अग्रवाल, प्रदीप गर्ग, जीडी कौशल,अजय बंसल, मनोज अग्रवाल, राकेश बतरा, विनीत गर्ग विष्णु गोयल, एमएल अरोड़ा, रवि पुनयानी सहित अन्य क्लब के सदस्यों ने शिरकत की।

Lions


Related posts

एडवोकेट राजेश तेवतिया ने मोदी सरकार के चार वर्षाे को विश्वासघात दिवस के रूप में मनाया

Metro Plus

Vidyasagar इंटरनेशनल स्कूल में वल्र्ड लेबर डे सेलिब्रेट किया गया

Metro Plus

योग को अपने जीवन का अभिन्न अंग बनाये: आरके चिलाना

Metro Plus