Metro Plus News
फरीदाबादहरियाणा

सैक्टर-10 डीएलएफ में आरएमसी रोड़ के कार्य का किया शुभारंभ

मैट्रो प्लस
फरीदाबाद, 11 जून (नवीन गुप्ता): युवा भाजपा नेता अमन गोयल की उपस्थिति में बीएन पांडे मंडल अध्यक्ष भाजपा ने एफ-1 से एफ-12 सैक्टर-10, डीएलएफ में नारियल फोड़कर आरएमसी रोड़ के निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। जिसकी लागत तकरीबन 15 लाख रूपए है। वहीं युवा भाजपा नेता अमन गोयल ने जनता को आश्वस्त किया कि शहर में प्राथमिकता वाले कामों को तेजी से कराया जाएगा। सैक्टर-10 डीएलएफ कॉलोनी वासियों ने बीएन पांडे मंडल अध्यक्ष भाजपा और युवा भाजपा नेता अमन गोयल का फूल-मालाओं के साथ जोरदार स्वागत किया। जनता से रूबरू हुए अमन गोयल ने कहा कि इस सड़क की खस्ता हालत के चलते लोगों को यहां से गुजरने में काफी परेशानी हो रही थी। यह मामला जब विधायक विपुल गोयल के संज्ञान में लाया गया तो उन्होंने बिना कोई देर किए संबंधित विभाग के अधिकारियों से बातचीत कर सड़क बनाने के लिए कहा। अमन गोयल ने कहा कि शहर में ऐसी कोई समस्या नहीं रहने देंगे, जिसके कारण शहरवासियों को परेशानी का सामना करना पड़े। वहीं संबंधित अधिकारी ने बताया कि सैक्टर-10 डीएलएफ में बनने वाली आरएमसी रोड़ की चौड़ाई 5.50 मीटर और लंबाई 259 मीटर है। साथ ही कॉलोनी वासियों ने सबसे पहले तो अमन गोयल और बीएन पांडे का धन्यावाद किया और विधायक विपुल गोयल द्वारा शहर में कराए जा रहे कार्यों की सराहना की। उद्वघाटन के दौरान सेवा राम, सुनील आनंद, विष्णु गुप्ता, राज मदान, राजू बंसल, अनिल अग्रवाल, जितेंद्र, विजय शर्मा, राकेश नागपाल, साहिल कपूर, देवेंद्र पहल, जेआर ग्रोवर व अन्य लोग मौके पर मौजूद थे ।

IMG_3265



Related posts

विद्यासागर इंटरनेशनल के बच्चों ने दिया ग्रीन दीपावली मनाने का संदेश

Metro Plus

KUNDAN GREEN VALLEY स्कूल के छात्रों ने हरियाणा इंटर स्कूल शूटिंग में स्वर्ण पदक जीत स्कूल का नाम किया रोशन

Metro Plus

SPC Training @ HSPC – J.P. Malhotra

Metro Plus