Metro Plus News
फरीदाबादहरियाणा

शिविर में योग गुरू बाबा रामदेव ने लोगों को योगासन सिखाया

मैट्रो प्लस
फरीदाबाद, 18 जून (जस्प्रीत कौर): समाज में योग को अपना कर सही रूप में विचरण करना ही जीवन जीने की कला है और भगवान श्रीकृष्ण के गीता उपदेश का भी अनुसरण है। यह उदगार हरियाणा के राज्यपाल प्रो० कप्तान सिंह सोलंकी ने सैक्टर-12 हुडा ग्राउंड में योग ऋषि स्वामी रामदेव के पावन सान्निध्य में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के जिलास्तरीय योग शिविरों की कड़ी में आयोजित प्रथम नि:शुल्क योग शिविर का उद्वघाटन बतौर मुख्य अतिथि करने उपरांत अपने संबोधन में प्रकट किए। राज्यपाल ने दीपशिखा प्रज्जवलित करके शिविर का शुभारंभ किया। इस मौके पर केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री एवं फरीदाबाद के सांसद कृष्णपाल गुर्जर तथा फरीदाबाद के विधायक विपुल गोयल प्रमुख रूप से उपस्थित थे। वृन्दावन से वयोवृद्ध आध्यात्मिक एवं योग गुरू बाबा गुरशरणानन्द महाराज ने भी बाबा रामदेव के साथ मंचासीन होकर योग किया।
राज्यपाल प्रो० सोलंकी ने कहा कि मुझे फरीदाबाद आकर इस योगोत्सव का शुभारंभ करके अत्यंत प्रसन्नता की अनुभूति हुई है। देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और स्वामी रामदेव ने आज पूरे विश्व में भारत की प्राचीन धरोहर योग का डंका बजाकर हर भारतीय का सिर ऊंचा करने का ऐतिाहसिक कार्य कर दिखाया है। राज्यपाल ने सभी योग साधकों को शुभकामनाएं दी।
प्रथम शिविर में बाबा रामदेव ने अपनी चिरपरिचित एवं विश्व विख्यात शैली में मगन होकर हजारों साधकों को योग गुरू सिखाते हुए योगाभ्यास करवाया। उन्होंने अनुलोम-विलोम प्रणायाम, कपाल भांति, चक्रासन, शीर्षासन, श्वासन सहित अन्य कई योगासनों को सहज व सरल अंदाज में करने का प्रशिक्षण दिया। स्वामी रामदेव ने कहा कि सुबह-सुबह योग और दिन भर कर्मयोग बस यही जीवन है।
उन्होंने कहा कि 18 जून को मुख्यमंत्री मनोहर लाल 20 जून को केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी तथा 21 जून को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह बतौर मुख्य अतिथि इस ग्राउंड में पहुंचकर शिविर का शुभारंभ करेंगे। इस अवसर पर एमआर शिक्षण संस्थान के वाइस चेयरमैन अमित भल्ला, उपायुक्त चन्द्रशेखर व पुलिस आयुक्त हनीफ कुरैशी के अलावा पतंजलि योगपीठ व भारत स्वाभिमान ट्रस्ट के अनेक प्रमुख पदाधिकारी उपस्थित थे।

DSC01715

DSC01732


Related posts

ग्रेंड कोलम्बस इंटरनेशनल स्कूल में मनाया गया कृष्ण जन्मोत्सव

Metro Plus

NIT-1D पार्क: पीरजी शॉपिंग कॉम्पलेक्स विवादों में, MCF करेगा कार्यवाही?

Metro Plus

Rotary: कौन बनेगा डिस्ट्रिक गवर्नर यानि DGND? फरीदाबाद के क्लब तय करेंगे किसको पहनाया जाए DGND का ताज!

Metro Plus