Metro Plus News
फरीदाबादहरियाणा

निपटा लें बैंक के काम, 11 दिन रहेंगे बंद

मैट्रो प्लस
नई दिल्ली, 22 जून (जस्प्रीत कौर):
अगर आपका बैंक में कोई काम बचा है तो उसे निपटा लीजिए। ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि जुलाई में 11 दिनों के लिए बैंक बंद रहेंगे।

जुलाई में पहला और चौथा शनिवार, रविवार की छुट्टी, ईद की छुट्टी के साथ-साथ देशव्यापी हड़ताल की वजह से 11 दिनों तक बैंक बंद रहेंगे। आपको बता दें कि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के सहयोगी बैंकों को विलय करने के विरोध में अकेले स्टेट बैंक ऑफ बीकानेर एंड जयपुर की 12 व 28 जुलाई को हड़ताल रहेगी।

इसके अलावा ऑल इंडिया बैंक इंप्लाइज एसोसिएशन की हड़ताल है। 13 जुलाई को एसबीआइ को छोड़ ऑल इंडिया इंप्लाइज एसोसिएशन और ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन आह्वान पर एसबीबीजे सहित अन्य सभी बैंकों की देशव्यापी हड़ताल रहेगी।

वहीं 29 जुलाई को यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन के आह्वान पर एसबीबीजे सहित अन्य सभी बैंकों की देशव्यापी हड़ताल रहेगी। इसके अलावा 2 जुलाई को पहला शनिवार और 23 जुलाई को चौथा शनिवार के कारण बैंक बंद रहेगा। 2 और 23 जुलाई को पहला और चौथा शनिवार 3, 10, 17, 24 और 31 जुलाई को रविवार की छुट्टी 6 जुलाई को ईद की छुट्टी 12 और 28 जुलाई को स्टेट बैंक ऑफ बीकानेर एंड जयपुर की हड़ताल 13 जुलाई को देशव्यापी हड़ताल 29 जुलाई को यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन का बंद।


Related posts

DLF ‘Make in India’ Awards

Metro Plus

प्रशासनिक अधिकारियों की अनदेखी के चलते अवैध पानी की बिक्री जोरों पर

Metro Plus

सांसद खेल महोत्सव में रस्साकशी में मॉर्निंग हेल्थ क्लब की टीम ने मारी बाजी!

Metro Plus