मैट्रो प्लस
फरीदाबाद, 26 जून ( नवीन गुप्ता): प्रयास सोशल वेलफेयर सोसासटी द्वारा आज शहर भर के रोटेरियंस के सम्मान में एक रोटरी सम्मान दिवस का आयोजन किया गया। प्रयास भवन में आयोजित हुए इस समारोह में प्रयास के प्रधान जगत मदान तथा अन्य पदाधिकारियों द्वारा डिस्ट्रिक रोटरी 3011 के फरीदाबाद के वर्तमान व भावी डिस्ट्रिक गवर्नर, असिस्टेंट गवर्नर, प्रधान व सैक्रेटरी आदि रोटरी लीडर्स का सम्मान किया गया। रोटरी सम्मान दिवस पर जिन रोटरी लीडर्स को प्लांट तथा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया उनमें डीजी (2016-17) डा. सुब्रहमन्यम, डीजी (2018-19) विनय भाटिया, रोटरी संस्कार के प्रधान गोपाल कुकरेजा, एचएस बांगा, जगजीत सिंह लांबा, जे.पी. मल्होत्रा, एजी अमित जुनेजा तथा अजय अद्लक्खा आदि विशेष तौर पर शामिल थे।
समारोह में राजकुमार अग्रवाल ने आए हुए सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए संस्था के बारे में जानकारी देते हुए उसकी गतिविधियों का ब्यौरा प्रस्तुत किया। इस अवसर पर संस्था के विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए।
प्रयास के प्रधान जगत मदान ने इस अवसर पर अपने संबोधन में कहा कि उनके द्वारा आयोजित किए गए इस कार्यक्रम का उद्ेश्य रोटेरियन द्वारा किए जाने वाले सामाजिक कार्यों से दूसरे लोगों को सीख देना भी है। उन्होंने बताया कि मौजूदा समय में प्रयास संस्था आर्थिक रूप से पिछड़े करीब 7500 बच्चों को नि:शुल्क शिक्षा मुहैया करा रही है। साथ ही प्रयास का उद्ेश्य लड़कियों को वोकेशनल कोर्स कराकर उन्हें स्व-रोजगार के लिए प्रेरित करना भी है। जगत मदान ने रोटेरियंस से आहन करते हुए कहा कि यदि प्रयास व रोटरी साथ-साथ चले तो वे फरीदाबाद में किसी भी बच्चे को अनपढ़ नहीं रहने देंगे।
कार्यक्रम का मंच संचालन रितु मदान ने किया जबकि धन्यवाद बी.आर.भाटिया ने किया।