एक पैरेन्टस का दर्द आप क्या जानो विधायक बाबू
मैट्रो प्लस
फरीदाबाद, 27 जून (महेश गुप्ता): एक पैरेन्टस का दर्द आप क्या जानो विधायक बाबू आपके बच्चों से थोड़े ही कुछ कहते हैं ये स्कूल वाले। आप तो मुख्य अतिथि बनकर जाते हैं इन स्कूलों में आप फिर क्यों मदद करेंगे अभिभावकों की। ऐसे ही वेदना पूर्ण वाक्यों को लेकर निजी स्कूलों के सताये पीडि़त अभिभावकों ने अपने दर्द को बयान किया। जागो अभिभावक जागो नुक्कड़ नाटक के माध्यम से। रविवार देर सांय सैक्टर-15 मार्किट में किये गये इस नुक्कड़ नाटक में डीएवीए, एमवीएन, मानव रचना, मार्डन, एपीजे के अभिभावक नरेन्द्र मुन्जाल, श्वेता, संजीव, गिरीश, अनिल, धर्मसिंह, शिवकुमार, देवेन्द्र, शिल्पी, छात्र अचित, अचमिन, वेदांत, श्रद्धा आदि ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से निजी स्कूलों की लूट-खसोट, मनमानी व उन्हें जन-प्रतिनिधियों द्वारा दिये जा रहे खुले संरक्षण का सजीव चित्रण सैक्टर-15 मार्किट में खरीदारी करने आये अभिभावकों के सामने किया।
नाटक में दर्शाया गया कि जब गैर-कानूनी फंडों में पैसा जमा ना कराने पर एक छात्र के अभिभावक को बुलाकर प्रिंसीपल किस प्रकार प्रताडि़त करता है और पूरी फीस जमा न कराने पर बच्चे को स्कूल से निकालने की धमकी देता है, तो वह पीडि़त महिला अभिभावक अपने क्षेत्र के विधायक के पास अपनी फरियाद लेकर जाती है। और विधायक जब उसकी कोई मदद नहीं करते तब वह दु:खी होकर कहती है भूल गये वे दिन जब आप वोट मांगने मेरे मौहल्ले में आये थे तब आपने कहा था कि विधायक बनने पर वे अभिभावकों की हरसंभव मदद करेंगे और उन्हें निजी स्कूलों की लूट से बचायेंगे, अब विधायक बनने पर आप हमारी बात सुनते नहीं कान, आंख व मुंह सब बंद कर रखे हैं। कोई बात नहीं चुनाव तो आगे भी आयेंगे। वोट मांगने फिर आओगे, तब पैरंटस आपसे हिसाब चुकता करेंगे। अब हम हल्ला बोल रैली के माध्यम से तुम्हारी पोल खोलेंग, जनता की आदालत में जायेगे।
नाटक में बच्चों के मासुम कंधों पर बस्ते का बोझ, दाखिले में बच्चों व उनके माता-पिता का इंटरव्यू तथा गरीब बच्चों को दाखिला न देने व पूरी तरह से शिक्षा के व्यवसायीकरण व नेता व अधिकारियों की निजी स्कूलों से सांठ-गांठ आदि को दर्शाया गया। इस नुक्कड़ नाटक को देखकर अभिभावकों ने कहा कि उन्हें पहली बार पता चला है कि निजी स्कूलों की लूट-खसोट व मनमानी को रोकने के लिये काफी कानून बने हुये हैं, वे भी इन कानूनों का सहारा लेकर मनमानी का खुलकर विरोध करेंगे। उन्होंने आश्वासन दिया कि वे हरियाणा अभिभावक एकता मंच के बैनर तले रविवार 10 जुलाई को आयोजित होने वाले अभिभावक हल्ला बोल रैली में बढ़-चढ़कर भाग लेंगे और मंच का पूरा साथ देंगे।
इस अवसर पर मंच के प्रदेश अध्यक्ष ओपी शर्मा, प्रदेश महासचिव कैलाश शर्मा, रैली मुख्य प्रबंधक आईडी शर्मा, एडवोकेट पंकज पाराशर व अन्य पदाधिकारी नरेश तौमर, देवेन्द्र अदलख्खा, केएस तौमर व सैक्टर-15 मार्किट के प्रधान मनोहर पुनियानी मौजूद रहे।
previous post