Metro Plus News
फरीदाबादहरियाणा

मुस्लिम समाज को बदनाम करने का प्रयास कर रही है असामाजिक ताकतें: तंवर

मैट्रो प्लस
फरीदाबाद, 4 जुलाई(नवीन गुप्ता): हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ० अशोक तंवर ने बंगलादेश में हुए आतंकवादी हमले पर गहरा दुख जताते हुए कहा कि कुछ असामाजिक ताकतें मुस्लिम समाज को बदनाम करने का प्रयास कर रही है परंतु ऐसी ताकतें अपने नापाक इरादों में कभी कामयाब नहीं हो सकती क्योंकि इस्लाम में निर्दाेषों व मासूमों की हत्या करना सबसे अपना पाप माना जाता है और ऐसे लोगों को अपने कुकृत्यों का हिसाब देना ही होगा। श्री तंवर हयात गार्डन बडख़ल में आयोजित विशाल रोजा इफ्तार दावत में उपस्थित मुस्लिम समाज के लोगों को संबोधित कर रहे थे।
इस मौके पर उनके साथ मुख्य रूप से कांग्रेसी नेता विकास चौधरी, राकेश भड़ाना, सुमित गौड़, ज्ञानचंद आहुजा, इकराम खान, महेंद्र शर्मा, रिंकू चंदीला, देवेन्द्र बबली, नौशाद खान आदि उपस्थित थे। श्री तंवर ने मुस्लिम भाईयों को रमजान की मुबारकबाद देते हुए कहा कि रमजान का माह बहुत ही पवित्र होता है, रमजान में रोजा रखने से जायरीनों के अंदर धर्म की राह पर चलने का जज्बा प्राप्त होता है और मानवता व समाज की सेवा की भावना को बढ़ावा मिलता है।
उन्होंने कहा कि रोजा इफ्तार हिन्दू-मुस्लिम को एक-दूसरे के करीब लाता है और जब कई बिरादरी-समाज के लोग एकत्रित होते है उससे भाईचारे की भावना को बढ़ावा मिलता है। उन्होंने कहा कि आज हिन्दू-मुस्लिम समाज के लोगों को एक साथ बैठा देखकर उन्हें अत्यंत गर्व महसूस हो रहा है और वह यही दुआ मांगते है कि इन दोनों समाज का यह भाईचारा ताउम्र कायम रहे। इससे पूर्व रोजा इफ्तार दावत में पहुंचने पर मुस्लिम समाज के मौजिज लोगों ने श्री अशोक तंवर व अन्य कांग्रेसियों को टोपी पहनाकर स्वागत किया। क्षेत्र के रोजेदार मुस्लिम भाईयों ने और श्री तंवर व कांग्रेसी नेताओं के साथ बैठकर अपने रोजे खोले।
इस मौके पर मोहम्मद नाजिम, अहसान कुरैशी, इजरायल कुरैशी, शहनवाज, राशिद सैफी, इजरायल मास्टर, साजिद मास्टर, मोहम्मद आजिम, हारुन खान, रमजान खान सहित अनेकों गणमान्य लोग मौजूद थे।


Related posts

FMS के kids world द्वारा सिंह सभा गुरूद्वारा का दर्शन किया गया

Metro Plus

सावधान: घर से बाहर निकले तो पुलिस करेगी कार्यवाही, Lock Down हो चुका है Start

Metro Plus

फर्जी डिग्री मामले को लेकर युवा कांग्रेस ने बीके चौक पर पुतला फूंका

Metro Plus