Metro Plus News
फरीदाबाद

पर्यावरण सुधार हेतू पौधारोपण पर ही काबू पाया जा सकता है: सुरजेवाला

आरडब्लयूए सैक्टर-21बी व महावीर इंटरनेशनल द्वारा पौधारोपण किया गया
मैट्रो प्लस
फरीदाबाद, 5 जुलाई (नवीन गुप्ता): आरडब्लयूए सैक्टर-21बी व महावीर इंटरनेशनल के सहयोग से मकान न०-398 के सामने वाले पार्क में सामूहिक रूप से पौधारोपण का एक भव्य कार्यक्र्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर नीम, गुलमोहर, जामुन, पीपल तथा बरगद के करीब 150 पौधे लगाए गए। कार्यक्रम में प्रमुखत: पौधारोपण स्वच्छता कार्यक्रम, रक्तदान व नेत्रदान की महत्वता के बारे में प्रमुख महानुभावों ने विस्तार से रोशनी डाली और इन सामाजिक व भलाई के कार्यों में योगदान की अपील की। कार्यक्रम की विशेषता यह रही कि इस आयोजन में महिलाओं और बच्चों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए देवेंद्र सिंह सुरजेवाला ने पोल्यूशन और पोपुलेशन नियंत्रण पर बल देने का आहन किया, जोकि हमारे राष्ट्र की सबसे बड़ी समस्या है। इन पर काबू पाए बगैर विकास और उन्नति बैमाने है। पर्यावरण सुधार हेतू पौधारोपण पर ही काबू पाया जा सकता है। अधिक से पौधे लगाने की अपील करते हुए श्री सुरजेवाला ने ध्यान में लाया कि अच्छे वातावरण इकोलॉजिकल बैलेंस के लिए 24 प्रतिशत के आस-पास पौधारोपण होना चाहिए। उन्होंने कहा कि वर्ष 1966 में जब हरियाणा बना था तब राज्य में पौधारोपण मात्र 4 प्रतिशत ही था जोकि अब बढ़कर मात्र 7 से 8 प्रतिशत ही है। हालांकि सरकार 11 प्रतिशत का दावा करती है, लिहाजा इस और अधिक ध्यान देने की आवश्यकता है। श्री सुरजेवाला ने दिल्ली में हरियाली की सराहना करते हुए फरीदाबाद को भी हरा-भरा बनाने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि स्मार्ट सिटी फरीदाबाद तभी अपने लक्ष्य को पूरा कर पाएगा और वास्तव में स्मार्ट सिटी कहलाएगा जब यहां का वातावरण हरा-भरा व स्वच्छ नजर आएगा वरना हम अपने लक्ष्य प्राप्ति व मिशन में खरे नहीं उतरेगें। ये चेतावनी देते हुए श्री सुरजेवाला ने हर व्यक्ति को अपने प्रांगण तथा आस-पास हर वर्ष कम से कम पांच पौधे लगाने तथा देखभाल करने की अपील की
श्री सुरजेवाला ने हर चीज के लाभ-हानि का उदाहरण देते हुए इस बात का दावा किया कि पौधों में गुण ही गुण विद्यमान है, लाभ ही लाभ है, हानि कोई भी नहीं। इस प्रकार इस पावन कार्य में सभी एकत्रित सैक्टरवासियों, महिलाओं व बच्चों से भी पौधारोपण करने में उन्होंने अपनी आहूति डालने की कामना की।
कार्यक्रम के अंत में यथानुसार सभी उपस्थित सज्जनों ने अपने कर-कमलों द्वारा पौधारोपण किया। उल्लेखनीय है कि छोटे बच्चे इस कार्यक्रम में अति उत्साहित नजर आए। इस कार्यक्रम की सफलता का श्रेय सभी को देते हुए श्री सुरजेवाला ने सभी का आभार प्रकट किया। जलपान के साथ कार्यक्रम का आयोजन पूर्ण हुआ जिसके साथ वर्षा ऋतु का भी आगमन शुभ लक्षण समझा गया।
कार्यक्रम में विशेषत: श्री जोली, सुरेन्द्र जैन, अनिल अरोड़ा, हरिचरण, डॉ० वीरङ्क्षसह आहुजा, एस.के. पुंडीर, श्री श्योराण, श्री चौहान शामिल हुए ।IMG-20160705-WA0005


Related posts

उपायुक्त अतुल द्विवेदी केन्द्रीय मंत्री द्वारा ग्रामीण स्वच्छता को लेकर सम्मानित

Metro Plus

राजस्थान एसोसिएशन का नि:शुल्क चिकित्सा शिविर 15 को

Metro Plus

भारतीय मुक्केबाजी महासंघ पर काली छाया, अध्यक्ष अजय सिंह पर लगे एक बार फिर COVID की आड़ में चुनाव टालने के आरोप!

Metro Plus