– साईंधाम में होने वाले सामुहिक विवाह में 25 लड़कियों की शादी के लिए दिए आईडब्ल्यूसी ने दो लाख रूपये तथा जरूरी कपड़े व सामान
– रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद इंडस्ट्रियल टाउन के सदस्यों ने दी फूलों का बुका भेंटकर प्रधान बनने की मुबारकबाद
मैट्रो प्लस
फरीदाबाद, 05 जुलाई (ऋचा गुप्ता): महिला शक्तिकरण के चलते महिलाओं को शिक्षा और वोकेशनल ट्रैनिंग तथा आईडब्ल्यूसी के उद्देश्य फ्रेंडशिप और सोशल सर्विस को बढ़ावा देना ही इस साल का उनका मुख्य लक्ष्य है। यह विचार ईनर व्हील क्लब (आईडब्ल्यूसी)ऑफ फरीदाबाद इंडस्ट्रियल टाउन की नव-नियुक्त प्र्रधान मिसेज पुनीता गुप्ता ने आज यहां होटल मिलेनियम में अपनी इंस्टॉलेशन समारोह में आए हुए अतिथियों और रोटेरियंस को संबोधित करते हुए व्यक्त किए। इस कड़ी में उनका क्लब आगामी 10 जुलाई को नहर पार स्थित साईंधाम में होने वाली 25 लड़कियों की शादी में जरूरी कपड़े तथा अन्य सामान सहित दो लाख रूपये दे रहा है। प्रधान के तौर पर मिसेज पुनीता गुप्ता ने कहा कि उनका दूसरा उद्वेश्य क्लब की सदस्यों में फ्रेंडशिप का माहौल बनाना है। समाजसेवा के क्षेत्र में सेवा करने की जरूरत जहां भी पड़ेगी वहां वह क्लब की सदस्यों के साथ अपनी जान लड़ा देंगी।
आईडब्ल्यूसी ऑफ फरीदाबाद इंडस्ट्रियल टाउन के इस इंस्टॉलेशन समारोह में आईडब्ल्यूसी की डिस्ट्रिक चेयरपर्सन मिसेज रेणु गुप्ता मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद थी। जबकि आईडब्ल्यूसी की पूर्व इंटरनेशनल प्रेजिडेंट मिन्ना कपूर ने विशेष अतिथि के तौर पर कार्यक्रम में शिरकत की। समारोह में आईडब्ल्यूसी की प्रधान शैली गोयल ने मिसेज पुनीता गुप्ता को प्रधान का कॉलर पहनाकर उन्हें आगे की बागडोर सौंपी। कार्यक्रम की शुरूआत मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्जवलन से की गई। तत्पश्चात वंदना गांधी और संदीपीका वशिष्ठ ने गणेशजी की वंदना पर नृत्य पेशकर सबका मनमोह लिया। कार्यक्रम में पहुंचने पर शैली गोयल ने डिस्ट्रिक चेयरपर्सन मिसेज रेणु गुप्ता तथा मीनाक्षी जैन ने पूर्व इंटरनेशनल प्रेजिडेंट मिन्ना कपूर को प्लांट भेंटकर उनका स्वागत किसा।
समारोह की मुख्य अतिथि मिसेज रेणु गुप्ता ने अपने सम्बोधन में शैली गोयल के कार्यकाल की प्रशंसा करते हुए पुनीता गुप्ता और उनकी नई टीम से उम्मीद जाहिर की कि ये क्लब को इस वर्ष ओर नई ऊंचाईयों तक ले जाएंगी। मिसेज रेणु गुप्ता ने पुनीता को एक अच्छा लीडर बताते हुए कहा कि वे सोशल कार्यक्रम में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेती हैं। उन्होंने पुनीता गुप्ता से क्लब में मेम्बरशिप बढ़ाने और क्वालिटी मेम्बर ही बनाने की बात भी कही।
मिसेज पुनीता गुप्ता ने इस अवसर पर अपनी टीम में नैन्सी बब्बर को उपाध्यक्ष, मीनाक्षी जैन को सचिव, मंजु बंसल को कोषाध्यक्ष, अंकिता अग्रवाल को आईएसओ तथा निधि गुप्ता को एडीटर के तौर पर शामिल किया। समारोह में डॉ० गीतांजलि शर्मा, मीनू गुप्ता, सावित्री आर्या, अनु गुप्ता, मुक्ति अग्रवाल, मिनी चौधरी, मनीषा भल्ला, डॉ० सुषमा गुप्ता, गरिमा जैन तथा वेणू गर्ग नामक 10 महिलाओं को आईडब्ल्यूसी के नए सदस्यों के रूप में पिन लगाकर उन्हें क्लब से जोड़ा गया। समारोह का मंच संचालन में पीपी सुनीता सिंह ने किया जबकि अतिथियों की अगवानी सरोज जैन आदि ने की। इस अवसर पर मुख्य अतिथि द्वारा पहली बार बनाई गई आईडब्ल्यूसी ऑफ फरीदाबाद इंडस्ट्रियल टाउन की डॉयरेक्टरी का विमोचन भी किया गया। कार्यक्रम में पुनीता गुप्ता का परिचय जहां नितिका मित्तल ने दिया वहीं पूर्व प्रधान साधना गुप्ता ने मुख्य अतिथि मिसेज रेणु गुप्ता का परिचय दिया।
कार्यक्रम में अतिथियों के तौर पर पहुंचे रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद इंडस्ट्रियल टाउन के प्रधान अनिल गुप्ता, पूर्व प्रधान महेंद्र सर्राफ, नवीन गुप्ता, महेन्द्र बब्बर, दिनेश गुप्ता, संजय गोयल, एस.पी. सिंह, रविन्द्र गुप्ता, पंकज जैन तथा दूसरे ईनर व्हील क्लबों से पहुंची प्रधान उर्वसी गुलाटी, रेणू ठक्कर, ऊषा अग्रवाल ने प्रधान पुनीता गुप्ता को फूलों का बुका भेंटकर उनको प्रधान बनने की मुबारकबाद दी। वहीं समारोह में पहुंचने पर साईंधाम के संस्थापक मोतीलाल गुप्ता को रोटेरियन रविन्द्र गुप्ता द्वारा प्लांट भेंटकर उनका सम्मान किया गया। जबकि प्रधान और उनकी टीम ने उनको आगामी 10 जुलाई को नहर पार स्थित साईंधाम में होने वाली 25 लड़कियों की शादी के लिए दो लाख रूपये भेंट किए।
समारोह में क्लब की पूर्व प्रधान संगीता गुप्ता, साधना गुप्ता, सुनीता सिंह तथा शैली गोयल को भी स्मृति चिन्ह देकर नव-नियुक्त प्र्रधान मिसेज पुनीता गुप्ता तथा मुख्य अतिथि मिसेज रेणु गुप्ता ने सम्मानित किया। कार्यक्रम के अंत में क्लब की कोषाध्यक्ष मंजू बंसल ने राजकपूर की तर्ज पर मेरा नाम जोकर पर डांस पेशकर जमकर तालियां बटोरी। क्लब की सचिव मीनाक्षी जैन ने क्लब की आगामी रूपरेखा व कार्यों के बारे में सदस्यों को जानकारी दी जबकि उपाध्यक्ष नैन्सी बब्बर ने वोट ऑफ थैंक्स कर कार्यक्रम का समापन किया।
इस इंस्टॉलेशन समारोह में मंजू सर्राफ, डॉ० रंजीता वर्मा, अनिता मित्तल, मंजू गुप्ता, अंजु गुप्ता, ज्योति सनन, ऋतु मित्तल, वंदना सिंघल, रजनी गोयल, तरूणा अग्रवाल, शालिनी गोयल, मंजू गोयल, निशा जैन, सुनीता गुप्ता, सपना अग्रवाल, रीटा भाटिया, नीतू रस्तोगी, ऋतु गुप्ता, दीप्ती सूद, आदि आईडब्ल्यूसी ऑफ फरीदाबाद इंडस्ट्रियल टाउन की सदस्या विशेष तौर पर मौजूद थीं।