Metro Plus News
दिल्लीफरीदाबादरोटरीहरियाणा

नुमेरोलॉजिस्ट और टैरो रीडर ऋचा चुटानी ने हॉलिस्टिक इवेंट में भाग लेकर फरीदाबाद का नाम रोशन किया

मैट्रो प्लस
फरीदाबाद/ दिल्ली, 9 जुलाई (ऋचा गुप्ता): शहर की नुमेरोलॉजिस्ट और टैरो रीडर ऋचा चुटानी ने दिल्ली में आयोजित पहले हॉलिस्टिक इवेंट में भाग लेकर पूरे भारतवर्ष में फरीदाबाद का नाम रोशन किया है। इस हॉलिस्टिक इवेंट का आयोजन चिल्ली एंटरटेनमेंट और न्यूज नेटवर्क इंडिया द्वारा  पंजाबी बाग दिल्ली में किया गया था जोकि भारत में अपनी तरह का पहला कार्यक्रम था। इस इवेंट में दिल्ली, एनसीआर, हरियाणा और पंजाब से टैरो कार्ड रीडर, नुमेरोलॉजिस्ट और रैकी हीलेर्स जैसे कई होलिस्टिक साइंस एक्सपट्र्स ने भाग लिया।
इस इवेंट में फरीदाबाद का प्रतिनिधित्व कर रही नुमेरोलॉजिस्ट और टैरो रीडर ऋचा चुटानी ने बताया कि इस कार्यक्रम के लिए पूरे उत्तर भारत से 8 स्पीकर्स चुने गए थे जिसमें से एक वे स्वयं थी। ऋचा चुटानी ने इवेंट के बारे में अपनी प्रस्तुति को लेकर न्यूमेरोलॉजी के बारे में बात करते हुए बताया कि कैसे एक व्यक्ति के नाम की स्पेलिंग और मोबाइल नंबर का उसकी किस्मत पर असर पड़ता है। उन्होंने इसको लेकर कई उदाहरण भी बताये कि कैसे उन्होंने कई लोगों के मोबाइल नंबर और नाम में परिवर्तन किया और उनकी जिन्दगी में उससे कितना फायदा हुआ। इनमें सबसे अहम् उनका खुद का उदाहरण था।
इस हॉलिस्टिक इवेंट में में विश्वविख्यात नुमेरोलॉजिस्ट सीमा मिढा ने मुख्य अतिथि की भूमिका निभाई और ऋचा चुटानी को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
गौरतलब रहे कि अभी हाल ही में ऋचा चुटानी और उनके पति तरूण चुटानी ने रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद इंडस्ट्रियल टाऊन के माध्यम से रोटरी क्लब की सदस्यता भी ली है ताकि वो यामाजिक कार्यों में भी हिस्सा ले सकें।

20151220_184719 20160708_153016-2 20160708_172318-2


Related posts

महारानी वैष्णोदेवी मंदिर में धूमधाम से मनाई गई होली

Metro Plus

अग्रवाल समिति के कवि सम्मेलन में कवियों ने कर दिया लोटपोट

Metro Plus

हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल ने पारिवारिक सदस्यों संग किया सूरजकुंड मेले का भ्रमण

Metro Plus