Metro Plus News
फरीदाबादराजनीतिहरियाणा

युवा कांग्रेस संगठनात्मक चुनाव में धांधली को लेकर युवाओं ने दी कांग्रेस छोडऩे की चेतावनी

पार्टी के एलआरओ पर लगाया 800 सदस्यता फार्म जमा नहीं करने का आरोप
मैट्रो प्लस
पलवल, 11 जुलाई (नवीन गुप्ता/देशपाल सौरोत): युवा कांग्रेस के संगठन चुनाव के लिए जिलाध्यक्ष के कथित दावेदार आमीर खान, विधानसभा अध्यक्ष के लिए मनीष भारद्वाज व प्रदेश महासचिव पद के दावेदार सन्नी मदान ने संगठन चुनाव को लेकर चलाए गए सदस्यता अभियान के फार्म भरने को लेकर पलवल जिले में भारी धांधली करने का खुले आरोप लगाए गए हैं। उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर अगले पांच दिन के अंदर उनकी सुनवाई नहीं हुई तो वह अपने सैकडों समर्थकों सहित कांग्रेस पार्टी से त्याग पत्र दे देंगे। सोमवार को पलवल के विश्राम गृह में आयोजित पत्रकार सम्मेलन में उक्त युवा कांग्रेसी नेताओं ने आरोप लगाया कि सगंठनात्मक चुनावों को लेकर कांग्रेस पार्टी ने 9 जुलाई की सांय पांच बजे तक सदस्यता फार्म भरने की मुहिम चलाई हुई थी लेकिन उनके 800 फार्म इसलिए नहीं लिए गए कि वह दो मिनट लेट हो गए थे जबकि पार्टी द्वारा पलवल में फार्म लेने के लिए भेजे गए एलआरओ ईवान ट्विस्ट विश्राम गृह में मौजूद थे और समय पूरा गेट भी बंद नहीं किया गया था।
उन्होंने आरोप लगाया कि एक साजिश के तहत विरोधी उम्मीदवार की शह के चलते उन्हें सदस्यता से वंचित किया गया है। सभी युवा नेताओं ने अपने साथियों सहित एक स्वर में कहा कि वह वर्षों से युवा कांग्रेस के सदस्य हैं तथा पूरी वफादारी के साथ कांग्रेस के लिए कार्य कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि मामले को लेकर उन्होंने युवा कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष अमित सिहाग व चुनाव प्रभारी प्रविदा रघुवंशी से भी शिकायत दर्ज करा दी है वहीं पलवल जिले के दोनों कांग्रेसी विधायक करण दलाल व उदयभान से भी इस मामले में हस्तक्षेत्र कर उनके सदस्यता फार्म जमा कराने की अपील की है। उन्होंने पार्टी आलाकमान से पूछा है कि एक ओर तो पार्टी में ज्यादा से ज्यादा यूथ जोडने की बात कहीं जाती है। दूसरी ओर 800 की संख्या में सदस्यता के फार्म ही नहीं लिए जाते और बहाना यह लगाया जाता है कि वह दो मिनट लेट हो गए यह कौन सा कानून है। उन्होंने कहा कि उन्हें गहरा धक्का लगा है तथा वह अब चुप नहीं बैठेंगे और अगर उन्हें न्याय नहीं मिला तो वह ऐसी पार्टी में नहीं रहेंगे जो पार्टी उन्हें अपना सदस्य ही नहीं मानती। उन्होंने आरोप लगाया कि उनके विरोधी उम्मीदवार से मिलीभगत कर एलआरओ ने भारी गोलमाल किया है जिसका दूध का दूध व पानी का पानी होना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि पार्टी द्वारा पलवल जिले जो सदस्यता साडे चार हजार के लगभग दिखाई गई है क्या वह फार्म संविधान संगत भरे गए हैं। युवा कांग्रेसी नेताओं ने एक फार्म दिखाते हुए कहा कि जो फार्म विरोधी उम्मीदवारों से लिए गए हैं वह पूरी तरह से पूरे भी नहीं हैं तथा उनपर वैरिफिकेशन कोड व मोबाईल नंबर तक भी नहीं है इनकी भी जांच की जाए तो सारे गोलमाल का पर्दाफाश हो जाएगा।
इस मौके पर संजीव बाल्मीकी, सुनील तंवर, मनीष बैंसला, नितिन गर्ग, जितेन्द्र सरदार, मिंटू चौहान, कटार सिंह, जिम्मी धींगडा, शिवम गर्ग, धनश्याम पंडित घोडी आदि भी मुख्यरूप से मौजूद थे।


Related posts

DC जितेंद्र यादव ने गणतंत्र दिवस समारोह की फाइनल ड्रैस रिहर्सल में किया ध्वजारोहण।

Metro Plus

वैष्णोदेवी मंदिर में हुई मां चंद्रघंटा की पूजा

Metro Plus

आफताब व महताब ने दिल्ली की हल्ला बोल रैली के लिए ली कार्यकर्ताओं की बैठक

Metro Plus