मैट्रो प्लस
फरीदाबाद, 14 जुलाई (जस्प्रीत कौर): फरीदाबाद एनएसयूआई टीम ने MDU द्वारा नियम वापिस लेने की ख़ुशी में डी ए वीं शताब्दी कॉलेज पर जीत का जस्न मनाया। इस मौके पर एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष कृष्ण अत्री ने सभी छात्रों को जीत की बंधाई दी। अत्री ने कहा कि यह जीत अकेले फरीदाबाद के छात्रों की नही बल्कि MDU के अंदर आने वाले प्रदेश के 13 जिलों के छात्र छात्राओं की जीत है । अत्री ने बताया कि एनएसयूआई फरीदाबाद की तरफ से इस मुद्दे को लेकर लगभग 1 महीने से प्रदर्शन किया जा रहा था । इस एक महीने की जदोजहद के बाद यह नियम वापिस लिया गया है। अत्री ने बताया कि MDU ने यह नियम 2016-2017 सत्र के विधायर्थियो पर लागू किया है जो की शिक्षा पद्धति में सुधार के लिए बहुत जरुरी है। इस मौके पर एनएसयूआई के जिला महासचिव भारत शर्मा और DAV कॉलेज उपाध्यक्ष प्राशिष चौहान ने संयुक्त रूप से कहा की हमने इस मुद्दे को लेकर कॉलेज प्रशासन ,जिला प्रशासन व बीके चौक पर जाम लगाकर प्रदर्शन किया था । उन्होंने ने बताया कि एनएसयूआई संगठन ने इस मांग को पूरे प्रदेश में उठाया था और गत 11 जुलाई को DAV कॉलेज के गेट पर बैठकर धरना दिया था। जब सुचना मिली की MDU की तरफ से नियम वापिस ले लिया गया था तो धरना खत्म किया था। इस मौके पर एनएसयूआई प्रदेश सचिव लोकेश गौड़ , DAV कॉलेज अध्यक्ष कृष्ण शर्मा , कॉलेज महासचिव मोहित प्रजापति , प्रदीप सेन, आकाश मसीह, अमनपाल, हनी , निशांत तंवर, सपना, शालिनी, गायत्री, पिंकी, जैस्मिन, नेहा आदि सैंकड़ो छात्र मौजूद थे।