मैट्रो प्लस
फरीदाबाद, 15 जुलाई (महेश गुप्ता): डबुआ मण्डी में सेक्रेटरी की लापरवाही से दबंगों का बोलबाला है। सुबह आढ़त के समय कुछ दबंग लोग मण्डी में आकर दबंगई दिखाते है। आढ़तियों के रास्ते में अपनी गाडियां लगाकर सब्जी बेचना शुरू कर देते है। जिससे स्थाई आढ़तियों को अपने सामान का आवागमन करने में परेशानी हो रही है। आढ़तियों के साथ-साथ किसान और व्यापारियों को भी मोटे नुकसान से गुजरना पड़ रहा है।
उधर, आढ़तियों का आरोप है कि जब से यहां महिला सेक्रेटरी ने चार्ज लिया है तभी से मण्डी में गुण्डा्रराज शुरू हो गया है। सफाई के नाम पर मण्डी में बड़ा ठेका दिया हुआ है, लेकिन ठेकेदार होने के बावजूद भी मण्डी कूडे के ढ़ेर में तब्दील हो चुकी है। व्यापारियों के लिए पीने के पानी की सुविधा तक भी नहीं है। मण्डी में सब्जी खरीदने वाले गरीब रेहड़ी वालों से पार्किंग ठेकेदार द्वारा 10 रूपए की पर्ची से 15 रूपए दबंगाई से वसुले जा रहे है। इतना ही नहीं आढ़तियों को सब्जी बेचने के लिए अलॉट किए गए शैड पर बाहर से आकर दबंग लोग सब्जी बेच रहे है। फिर भी मार्किट कमेटी अधिकारी उनके खिलाफ कोई कार्यवाही करने के लिए तैयार नहीं है। मण्डी में उक्त सभी धंधे मण्डी सेक्रेटरी की मिलीभगत से चल रहे है। इस पर भ्ज्ञी यह सब डिविजन मजिस्ट्रेट तक की भी नजर नहीं जा रहा है।
आढ़तियों के अनुसार जब से एसडीएम आए है तब से उन्होंने मण्डी के हालातों का एक बार भी जायजा नहीं लिया है। जिससे डबुआ मण्डी सेक्रेटरी अपनी मनमानी पर उतारू है। उधर, आढ़तियों ने मुलाकात कर मण्डी सेक्रेटरी को उपरोक्त सभी घटनाओं से रूबरू करा दिया है। इसके बावजूद भी मण्डी सेक्रेटरी पार्किंग और सफाई ठेकेदार से नियमानुसार काम कराने में असमर्थ साबित हो रही है। आढ़तियों ने जब दबंग लोगों द्वारा मण्डी के रास्ते रोकने पर सेक्रेटरी को शिकायत की तो सेक्रेटरी ने उल्टा आढ़तियों को ही समझाना शुरू कर दिया।